31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोरिया नदी से किशोरी का शव बरामद, सौतेली मां गिरफ्तार, पिता फरार

रविवार की दोपहर थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव से सटे गोरिया व धर्मावती नदी के संगम पर एक 14 वर्षीय किशोरी का शव पुलिस ने बरामद किया, जिसके गले पर फंदा लगाकर मारने के निशान बताये जा रहे हैं.

नुआंव. रविवार की दोपहर थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव से सटे गोरिया व धर्मावती नदी के संगम पर एक 14 वर्षीय किशोरी का शव पुलिस ने बरामद किया, जिसके गले पर फंदा लगाकर मारने के निशान बताये जा रहे हैं. उक्त कांड में पुलिस द्वारा चौकीदार के फर्द बयान पर प्राथमिक दर्ज करते हुए मृतका की सौतेली मां दया देवी को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि पिता मुवाल बिंद घर से फरार है. उक्त संबंध में थानाध्यक्ष रोशन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार की देर शाम गुप्त सूचना मिली थी कि सोनबरसा गांव में एक लड़की को गले में फंदा लगाकर मारते हुए शव को ठिकाने लगाया जा रहा हैं. इसकी सूचना पर गश्ती में निकली पुलिस गांव पहुंच तफ्तीश करना शुरू कर दी, इस दौरान थानाध्यक्ष मृत किशोरी के घर पहुंचे, तो घर खाली मिला. किंतु, ग्रामीणों ने घर में ही मृतका की सौतेली मां दया देवी के होने की बात बतायी गयी, जिसके बाद महिला पुलिस द्वारा जब घर की तलाशी ली गयी, तो घर से उसे बाहर लाते हुए मृतका हीरा मुनि कुमारी के बारे में पूछा गया, किंतु उसने कोई सही जवाब देने के बजाय पुलिस को गुमराह किया. देर शाम तक पुलिस किशोरी के शव को ढूंढ़ते रही, पर वह कहीं नहीं मिली. इधर, रविवार की सुबह लगभग 10 बजे धर्मावती व गोरिया के संगम वाली जगह पर नदी में एक शव देख ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना गांव पहुंची पुलिस को दी गयी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नदी से निकालते हुए ग्रामीणों से शिनाख्त करायी, जिसमें हीरा मुनि कुमारी का नाम बताया गया. इस बाबत एक बार फिर पुलिस ने जब आरोपित सौतेली मां दया देवी से पूछताछ की, तो वह फिर से पुलिस को गुमराह करने लगी, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया. उक्त मामले में जब पिता मुवल बिंद की तलाश की जाने लगी, तो वह भी गांव से फरार मिला. पुलिसिया पूछताछ में ग्रामीणों द्वारा किशोरी के गले में फांसी का फंदा डालकर मारना बताया गया. बहरहाल, थानाध्यक्ष रोशन कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने व फरार पिता की गिरफ्तारी के बाद ही गुत्थी सुलझेगी, उक्त घटना को क्यों और कैसे अंजाम दिया गया. साथ ही बताया कि घटना को अंजाम देने में और भी लोगों की भी संलिप्तता है या नहीं, जिसकी पुलिस बारीकी से जांच करते हुए गिरफ्तार कर आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेजने का काम करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें