26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आश्वासन पर नप के सफाई कर्मियों का हड़ताल खत्म, नालों की हुई सफाई

शहरी इलाके में ब्लीचिंग का छिड़काव

औरंगाबाद कार्यालय. पिछले तीन दिनों से मजदूरी बढ़ाने की मांग को लेकर हड़ताल पर रहे नगर पर्षद के सफाई कर्मियों ने आश्वासन के बाद हड़ताल खत्म कर दी है. इसी के साथ शहर वासियों को कूड़े कचरों से हो रही परेशानियों से मुक्ति मिल गयी. सफाई कर्मियों को आश्वस्त किया गया कि उनकी मांगों पर जल्द ध्यान दिया जायेगा. ज्ञात हो कि 370 रुपये की मजदूरी को 500 रुपये करने की मांग करते हुए नप के सफाई कर्मी एक अगस्त से हड़ताल पर चले गये थे. मजदूरों के हड़ताल से शहरी इलाके में जगह-जगह कचरों का ढेर खड़ा हो गया था. बारिश के दौरान कचरे सड़क पर तैर रहे थे. आम लोगों में विरोध का स्वर भी उठने लगा था. जानकारी मिली कि मुख्य पार्षद उदय कुमार गुप्ता ने सफाई कर्मियों से बातचीत की ओर उन्हें आश्वस्त किया गया कि उनकी मांगों पर विचार किया जायेगा. इसके बाद मजदूर काम पर वापस लौट गये. मुख्य पार्षद ने बताया कि मजदूरों ने हड़ताल वापस ले लिया है. सभी काम पर वापस लौट गये है. शहर की नारकीय स्थिति इस कदर विकराल हो गयी कि नगर पर्षद के कार्यपालक पदाधिकारी अजीत कुमार को व्यवस्था बहाल करने के लिए उतरना पड़ा. शनिवार से ही वे लगातार घूम-घूमकर पानी निकासी की समस्याओं का समाधान करा रहे है. रविवार को भी उन्होंने कई जगहों पर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया. जाम पड़े नालों की सफाई करायी. मच्छरों वे बरसाती कीड़ों की रोक थाम के लिए शहरी इलाकों में ब्लीचिंग कराया. उन्होंने बताया कि शहरी समस्याओं का समाधान कराना उनकी जिम्मेदारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें