ओबरा. ओबरा थाना क्षेत्र के सिंहपुर गांव के समीप नहाने के दौरान पइन में डूबकर लापता 16 वर्षीय किशोर नीतीश कुमार का शव 23 घंटे बाद बरामद कर लिया गया. एसडीआरएफ और ग्रामीणों ने शव खोजने में अथक प्रयास किया. ज्ञात हो कि शनिवार की शाम गांव के समीप कुछ किशोर फुटबॉल खेल रहे थे. कुछ बच्चे पास के पइन में नहाने के लिए उतर गये. यह भी बताया जाता है कि खेलने के दौरान फुटबॉल पइन में गिर गया था, जिसे निकालने के लिए बृजनंदन राम का 16 वर्षीय किशोर नीतीश कुमार पइन में उतर गया था. अचानक वह नहर की तेज धार में बहकर लापता हो गया. घटना के बाद जब परिजनों व गांव वालों को सूचना मिली तो वहां कोहराम मच गया. सैकड़ों लोगों की भीड़ पहुंच गयी. ओबरा अंचल अधिकारी हरिहरनाथ पाठक एवं थानाध्यक्ष अजय कुमार वहां पहुंचे और घटना की छानबीन की. स्थानीय गोताखोरों को शव खोजने के लिए लगाया गया. शनिवार की शाम से देर रात तक खोजबीन की गयी. इसके बाद प्रशासन द्वारा एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. हालांकि रविवार की सुबह खुदवां थाना क्षेत्र के परिहारा गांव के समीप बेगी नाला से शव को बरामद कर लिया गया. पता चला कि कुछ ग्रामीणों ने प्रशासन को जानकारी दी कि नाला में एक शव उतरा रहा है, जिसके बाद प्रशासनिक टीम के साथ परिजन व गांव वाले पहुंचे और शव को बाहर निकलवाया. शव देखते ही परिजनों के सब्र का बांध टूट गया और वे चीत्कार उठे. कुछ लोगों ने समझा-बुझाकर शांत कराया. अंतत: पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. इधर, जानकारी मिली कि मृतक इस वर्ष मैट्रिक का एग्जाम देने वाला था. उसके पिता बृजनंदन राम अत्यंत गरीब परिवार से हैं. मजदूरी कर बाल बच्चों का भरण पोषण कर रहे थे. उम्मीद थी कि उनका बेटा बेहतर करेगा, लेकिन अचानक उसकी मौत से सबकुछ खत्म हो गया. मृतक की मां राम कुमारी देवी का रो-रो कर बूरा हाल था. थानाध्यक्ष बताया कि एसडीआरएफ की टीम द्वारा शव को बरामद किया गया है. मूसलाधार बारिश होने के कारण पइन में अधिक पानी आ गया था. उसमें किशोर गेंद निकालने के लिए गया और तेज धार में बह गया. इधर, सीओ ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि बारिश के मौसम में नदी नाले में पानी का बहाव तेज है. इसके कारण सभी लोग सचेत रहें और किसी तरह से गहरे पानी में या पानी के आसपास नहीं जाये. विधायक प्रतिनिधि आशुतोष कुमार ने पीडित परिवार को ढांढ़स बंधाया. कहा कि परिवार को उचित मुआवजा दिलाया जायेगा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है