बागबेड़ा जलापूर्ति योजना शुरू नहीं होने के विरोध में हुआ जन महाजुटान
जमशेदपुर :
ग्राम विकास समिति के आह्वान पर बागबेड़ा लाल बिल्डिंग दुर्गा मंडप के पास रविवार को जन-महाजुटान का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने बागबेड़ा जलापूर्ति योजना से अब तक जलापूर्ति शुरू नहीं होने पर नाराजगी जतायी. लोगों ने एक स्वर में कहा कि वर्ष 2015 में तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा बागबेड़ा जलापूर्ति योजना का शिलान्यास किया गया था. वहीं तीन साल में योजना को पूर्ण कर नल के द्वारा लोगों को पानी देने की घोषणा की गयी थी. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग और कार्यपालक एजेंसी की लापरवाही के कारण यह योजना नौ साल बीतने के बाद भी अधूरी है. बागबेड़ा, घाघीडीह, किताडीह, करनडीह के लगभग 1.5 लाख लोग पानी के लिए परेशान है. भूमिगत जल स्तर 700 से 800 फीट नीचे चला गया है.दर्जनों आश्वासन के बाद भी अबतक नहीं शुरू हुई जलापूर्ति
जलापूर्ति करने को लेकर कई बार धरना-प्रदर्शन, अनशन, उपवास, मानव श्रृंखला, जल सत्याग्रह, पदयात्रा करने के साथ उपायुक्त, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के पदाधिकारी, विभागीय मंत्री से मिलकर मांग पत्र सौंप जा चुका है. विभाग ने जलापूर्ति योजना शुरू करने को लेकर दर्जनों बार आश्वासन दिया. बावजूद इसके बाद 2024 में अबतक जलापूर्ति शुरू नहीं हो सकी.चुनाव बहिष्कार का लिया निर्णय
जन महाजुटान में शामिल लोगों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि विभाग विधानसभा चुनाव से पहले बागबेडा जलापूर्ति योजना से जलापूर्ति शुरू नहीं करती है तो क्षेत्र के लोग एकजुट होकर चुनाव का बहिष्कार करेंगे. इस महाजुटान में मुख्य रूप से जेपी गोस्वामी, श्याम किशोर, परमेश्वर प्रसाद, राम प्रसाद कुशवाहा सहित सैकड़ों लोग शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है