22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वास्थ्य शिविर में 256 लोगों की हुई नि:शुल्क जांच

पूर्व सांसद सह कांग्रेस के वरीय नेता डॉ. अजय कुमार द्वारा रविवार को ईस्ट प्लांट बस्ती स्थित अटल सामुदायिक भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं पेंशन शिविर का आयोजन किया गया.

जमशेदपुर :

पूर्व सांसद सह कांग्रेस के वरीय नेता डॉ. अजय कुमार द्वारा रविवार को ईस्ट प्लांट बस्ती स्थित अटल सामुदायिक भवन में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच एवं पेंशन शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में लगभग 256 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गयी. राशन कार्ड के 56, वृद्धा पेंशन के 87 एवं विधवा पेंशन के 34 सहित अन्य योजनाओं से संबंधित ऑनलाइन फॉर्म भरा गया. इस दौरान पूर्व सांसद डॉ अजय कुमार ने 50 लोगों के बीच आयुष्मान कार्ड का वितरण किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश की सरकार महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के उद्देश्य से उन्हें प्रतिमाह एक हजार रुपये देने का निर्णय लिया है. आपलोग मंइयां सम्मान योजना का लाभ लें. उन्होंने बताया कि जनकल्याण एक्सप्रेस (रथ) के माध्यम से भी फॉर्म भरा जा रहा है. जनकल्याण एक्सप्रेस प्रतिदिन जमशेदपुर के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों का सहयोग कर रहा है. इस दौरान राजा सिंह राजपूत, रईस रिजवी, अफसर इमाम, गोपाल यादव सहित कई लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें