17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lakhisarai News : सूर्यगढ़ा बाजार में शीघ्र हटाया जायेगा अतिक्रमण, नगर परिषद ने करायी माइकिंंग

एनएच 80 व फुटपाथ को नाला तक खाली रखने का दिया निर्देश

सूर्यगढ़ा.

स्थानीय सूर्यगढ़ा बाजार में एनएच 80 को जल्द ही अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा. इसे लेकर जिला प्रशासन के निर्देश पर नगर परिषद सूर्यगढ़ा द्वारा पिछले दो दिनों से माइकिंग करायी जा रही है. स्थानीय कारोबारी से बाजार में मुख्य सड़क व फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त करने की अपील की गयी है. बता दें कि चार दिन पूर्व गुरुवार को इसे लेकर आदर्श थाना सूर्यगढ़ा में बैठक हुई थी. इसमें सूर्यगढ़ा बाजार में मुख्य सड़क एवं फुटपाथ को नाला तक पूर्णत: खाली रखने का निर्णय लिया गया. फिलहाल नाला से बाहर फुटपाथी बाजार लगाया जा सकेगा. इसके अलावा लखीसराय जाने वाले वाहनों को सूर्यगढ़ा प्रखंड कार्यालय परिसर के समीप तथा मुंगेर जाने वाले वाहनों को अस्पताल चौक सूर्यगढ़ा के समीप ठहराव का निर्णय लिया गया था. बाजार में कहीं भी यात्री वाहन खड़ा नहीं किया जा सकेगा. बाजार में ये गतिमान अवस्था में ही रहेंगे. व्यापारी व दुकानदार सुबह 9 बजे से रात के 9 तक वाहनों से माल लोड-अनलोड नहीं करवा सकेंगे. प्रशिक्षु डीएसपी सह सूर्यगढ़ा थानाध्यक्ष आकाश किशोर ने बताया कि एक-दो दिनों में अतिक्रमण हटाने का काम शुरू कर दिया जायेगा. इसके पहले माइकिंग कर कर लोगों को आगाह किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें