27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कचरा को जहां -तहां न फेकें, गांव व समाज को रखें स्वच्छ

मंत्री ने 10 करोड़ योजनाओं का किया उद्घाटन-शिलान्यास

झाझा. संसदीय कार्य विभाग व ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक दामोदर रावत, डीडीसी सुमित कुमार आदि ने रविवार को केशवपुर पंचायत के मुशहरी टोला में अपशिष्ट प्रबंधन यूनिट का उद्घाटन किया. इस दौरान मंत्री ने चेक डैम, पौधरोपण, नाला, जीविका भवन के अलावा उलाय नदी पर पुलिया निर्माण कार्य का भी शिलान्यास किया. मंत्री ने लोगों को स्वच्छता को लेकर कई बिंदुओं पर जानकारी दी. कहा कि संपूर्ण स्वच्छता अभियान के तहत सरकार जब जनता के लिए इतना कुछ कर रही है तो आम जनता का भी दायित्व बनता है कि कचरा को जहां -तहां न फेकें. एक जगह एकत्रित करें व पंचायत में घूम-घूम कर कचरा उठाने वाले कर्मियों को दें. इससे गांव व समाज स्वच्छ रह सकेगा. आपका क्षेत्र स्वच्छ के साथ सुंदर दिखेगा. विधायक ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि कचरा इधर- उधर न फेंक कर उसे डस्टबीन में ही डालें. अगर आपलोग कचरा को इधर -उधर फेंकते हैं. इससे बीमारी उत्पन्न होने का खतरा बना रहता है. लोग बीमारी की चपेट में आ सकते हैं. स्वस्थ जीवन के लिए स्वच्छता अति आवश्यक है. मौके पर मंत्री, विधायक, डीडीसी ने पंचायत में कचरा उठाने वाली गाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वहीं पर्यावरण संरक्षण को लेकर मंत्री और विधायक ने पौधरोपण भी किया और लोगों को संदेश दिया कि धरती पर हरियाली रहेगी, तभी पर्यावरण संतुलित रहेगा. इसलिए अपने जीवन के हर एक खुशी के पल में एक पौधा अवश्य लगाएं. कार्यक्रम में मौजूद मंत्री, विधायक व अन्य अधिकारियों का मनरेगा पदाधिकारी सुशील कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी रवीजी ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया. मौके पर मनरेगा कार्यक्रम पदाधिकारी सुशील कुमार, मनरेगा कर्मी मनीष कुमार के अलावा कई जनप्रतिनिधि व अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें