13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार की कल्याणकारी योजना के लाभ से वंचित नहीं रहे उसके असली हकदार : मंत्री

राज्य के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा है कि केंद्र एवं राज्य सरकार समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों के लिए कई कल्याणकारी योजना चला रखी है.

मुंगेर. राज्य के पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा है कि केंद्र एवं राज्य सरकार समाज के अंतिम पंक्ति में बैठे लोगों के लिए कई कल्याणकारी योजना चला रखी है. जिनके लिए योजनाओं का संचालन किया जा रहा है उसके असली हकदार लाभ से वंचित न रहे इसके लिए सभी कार्यकर्ता गांव-गांव घूम कर योजनाओं की जानकारी दे और योजनाओं का लाभ दिलाने में लाभार्थी को सहयोग प्रदान करें. वे रविवार को मकससपुर स्थित भाजपा कार्यालय में एक दिवसीय जिला कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित कर रहें थे.

भाजपा कार्यालय में आयोजित एक दिवसीय जिला भाजपा कार्यकर्ता सम्मेलन का मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने उद्घाटन किया. मौके पर विधायक प्रणव कुमार यादव, एमएलसी लालमोहन गुप्ता, प्रो. अजफर शमशी मुख्य रूप से मौजूद थे. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में एनडीए ने कार्यकर्ताओं के बल पर 75 प्रतिशत सीट हासिल किया. हम आज कार्यकर्ताओं का अभिनंदन व वंदन करने यहां आये है. 60 वर्षों में यह पहली बार है जब जनता ने लगातार तीसरी बार नरेंद्र मोदी को अपना प्रधानमंत्री चुना. गरीबों, नौजवानों, किसानों और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए जो काम किया गया, उसी का परिणाम यह है. उन्होंने कहा कि पंचायत राज विभाग का यह संकल्प है कि गांव के अंतिम पंक्ति तक विकास पहुंचे. जिसके लिए काम हो रहा है. पंचायती राज विभाग पंचायत वन महोत्सव मना रहा है. जिसकी शुरूआत सीएम ने की है. राज्य के 1 लाख 13 हजार वार्ड में पौधारोपण कर पर्यावरण को संरक्षित किया जायेगा. उन्होंने अपील किया कि एक पेड़ मां के नाम हर लोग जरूर लगायें और उसे सुरक्षा प्रदान करें.

भाजपा नेताओं ने मंत्री का किया स्वागत

मुंगेर. भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजीव मंडल ने पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता को बुके देकर स्वागत किया. उन्होंने मंत्री से कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान गांव का भ्रमण करने के दौरान पाया गया कि कई गांव व टोला है जहां नल-जल योजना की दरकार है. कई जगह योजना तो है लेकिन तकनीकी खराबी के कारण बंद पड़ी हुई. जिसके कारण ग्रामीणों को पानी के लिए परेशानी हो रही है. उन्होंने गांव में उत्पन्न समस्याओं को रखते हुए उसके निदान का आग्रह किया. मंत्री ने समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें