26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विशेष सतर्कता में तीसरी सोमवारी को शिवभक्त करेंगे जलाभिषेक

प्रखंड क्षेत्र के राघवेश्वर नाथ महादेव इटहर, नीलकंठ महादेव मुनिटोल, भूतनाथ महादेव परसौनी, उगना शिवालय भैरवा में रविवार को हरियाली अमावस्या को लेकर शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया.

बिस्फी. प्रखंड क्षेत्र के राघवेश्वर नाथ महादेव इटहर, नीलकंठ महादेव मुनिटोल, भूतनाथ महादेव परसौनी, उगना शिवालय भैरवा में रविवार को हरियाली अमावस्या को लेकर शिव भक्तों ने जलाभिषेक किया. वहीं सावन की तीसरी सोमवारी को लेकर शिव भक्तों ने पवित्र जल भरने को लेकर बलहा घाट पहुंचे. तीसरी सोमवारी को भीड़ की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था बढा दी. वहीं बलहा घाट से लेकर शिवालय तक जाने वाली सड़क एवं श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर समीक्षा की. रविवार को जल भरने को लेकर पहुंचे शिव भक्तों में काफी उत्साह दिखा. शांतिपूर्ण जलाभिषेक करने को लेकर एसडीएम मनीषा कुमारी, एसडीपीओ बिप्लव कुमार ने कहा कि तीसरी सोमवारी को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. भारी भीड़ को देखते हुए विशेष सतर्कता, सजगता और सावधानी बरती जा रही है. भैरवा श्रावणी मेला को नियंत्रित करने को लेकर बलहा, रमुनिया मोड एवं भैरवा में नियंत्रण कक्ष बनाए गए हैं. वॉच टावर एवं अति संवेदनशील जगहों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गई है. मौके पर एसडीएम मनीषा कुमारी, भैरवा श्रावणी मेला के नोडल पदाधिकारी सह डीसीएलआर राजू कुमार, बीडीओ बसंत कुमार सिंह, सीओ निलेश कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर नीरज कुमार वर्मा, बीपीआरओ शेखर कुमार, बिस्फी थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, राज किशोर पंडित, विकास कुमार, मेला कमेटी अध्यक्ष सुशील कुमार सुमन उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें