बेगूसराय/बखरी. शुक्रवार की देर शाम बखरी थाना क्षेत्र के सोनमा गांव में एक युवक को गोली मारे जाने के मामले का खुलासा कर दिया गया है. इस मामले में मुख्य आरोपित को पुलिस की टीम ने गिरफ्तार किया है. बहन के प्रेम प्रसंग से आक्रोशित भाई ने इस घटना को अंजाम दिया था. घटना में प्रयुक्त हथियार भी बरामद कर लिए गए हैं. रविवार को अपने कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी मनीष ने बताया कि दो अगस्त की देर शाम बखरी थाना क्षेत्र के सोनमा गांव में मोहम्मद इलियास के पुत्र मोहम्मद मुमताज (23) को सीने में गोली मार कर घायल कर दिया गया था.घटना के तुरंत बाद वहां से गुजर रहे बखरी डीएसपी कुंदन कुमार ने घायल युवक को अपनी गाड़ी से बखरी अस्पताल पहुंचाया था.जहां स्थिति गंभीर रहने के कारण सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया था.उन्होंने बताया कि मामले में घटना को गंभीरता से लेते हुए बखरी डीएसपी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. बखरी एवं गढ़पुरा थाना की टीम सूचना संकलन और तकनीकी अनुसंधान कर रही थी. अनुसंधान में स्पष्ट हुआ कि मुमताज को गोली उसकी प्रेमिका के भाई ने मारी है.इसके बाद मुमताज के प्रेमिका के भाई गढ़पुरा निवासी नरेश साह के पुत्र राकेश कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया तो गोली मारने की घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार कर लिया.एसपी ने बताया कि वह रामपुर के समीप ई-रिक्शा से जा रहा था.पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो वह ई-रिक्शा से कूद कर भागने लगा, लेकिन पुलिस की टीम ने उसे धर दबोच लिया.बताया गया कि मुमताज के बहन की शादी गढ़पुरा में थी.वह अपने बहन के यहां बराबर आया जाया करता था.इसी दौरान उक्त लड़की से उसकी बातें होने लगी.इसकी जानकारी जब परिजनों को हुई तो वे आक्रोशित हो गए.इन लोगों ने लड़का को समझाने का काफी प्रयास किया, लेकिन मुमताज कुछ मानने को तैयार नहीं था. वह बराबर फोन भी करते रहता था.मुमताज ने प्रेमिका के भाई के साथ फोन पर गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दिया था.इसी से आक्रोशित होकर राकेश ने अपने दोस्त के साथ मिलकर पहले रेकी किया.उसके बाद मुमताज को गोली मार कर हत्या करने का प्रयास किया. घटना में प्रयोग किया गया पिस्टल एवं मैगजीन भी पुलिस की टीम ने जब्त कर लिया है.बताया कि राकेश कुमार का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. वह पहले भी लूटपाट सहित अन्य मामले में जेल जा चुका है. गढ़पुरा एवं बखरी थाना में इस पर कुल चार मामले दर्ज हैं. प्रेसवार्ता में बखरी डीएसपी कुंदन कुमार एवं बखरी थानाध्यक्ष विकास कुमार राय सहित पूरी टीम उपस्थित थी. =
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है