21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इमरजेंसी में नहीं मिला एंबुलेंस

टोल फ्री नंबर 102 पर डायल करने पर नहीं मिल रहा जवाब

टोल फ्री नंबर 102 पर डायल करने पर नहीं मिल रहा जवाब

नवादा कार्यालय. आपातकालीन सेवाओं के लिए 102 नंबर की व्यवस्थाओं की पोल खुल गयी है. 102 नंबर पर रविवार की दोपहर 12:35 से लेकर लगातार 12:43 तक लगातार कॉल करने के बाद भी किसी भी तरह का रिस्पांस नहीं मिला है. 102 नंबर की इमरजेंसी सेवाओं पर लगातार सात मिनट सात सेकंड तक सात बार कॉल करने के बावजूद फोन पर एक ही बात सुनाई दे रही थी कि अभी हमारे सभी उपभोक्ता व्यस्त हैं कृपया प्रतीक्षा करें. इमरजेंसी में कैसे बचेगी मरीजों की जान

स्वास्थ्य विभाग की इमरजेंसी सेवाओं के लिए जाने जाने वाला 102 नंबर की सेवाएं लचर साबित हो रही है. राज्य सरकार की ओर से इमरजेंसी सेवाओं के लिए जारी किये गये नंबरों में यह निर्देशित है कि कॉल करने के बाद 10 मिनट के अंदर सेवाएं उपलब्ध हो जायेंगी. जिले के सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क एंबुलेंस सेवा उपलब्ध करा रही एजेंसी के एसीओ नैयर आजम बताते हैं कि नेशनल एंबुलेंस सर्विस की ओर से टोल फ्री नंबर 102 जारी किया गया है. जितने भी सरकारी एंबुलेंस संचालित हैं, सभी पर टोल फ्री नंबर 102 लिखा है. मरीज या परिजन 102 नंबर डायल कर एम्बुलेंस प्राप्त कर सकते हैं.

क्या है मामला

मामला रविवार दोपहर का है. राजद कार्यालय के परिसर में चल रहे प्रेमचंद जयंती समारोह के उपलक्ष्य में विचार गोष्ठी सह कवि सम्मेलन के दौरान उदय भारती की तबीयत अचानक खराब हो गयी. इस दौरान 102 नंबर पर सात मिनट तक कॉल करने के बाद भी रिस्पांस नहीं मिला और ना ही किसी भी तरह का कोई कॉल बैक आया. लास्ट में मरीज उदय भारती को रिस्क लेकर निजी वाहन से सदर अस्पताल पहुंचाया गया. वहां डॉक्टरों के द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया.

एंबुलेंस की सुविधा मुफ्त

सरकारी अस्पतालों में निःशुल्क एंबुलेंस सेवा उपलब्ध है. मरीजों को एंबुलेंस उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी आउटसोर्सिंग एजेंसी की है. इसका संचालन पटना से ही होता है. मरीज के परिजन टोल फ्री नंबर 102 पर कॉल कर एंबुलेंस की डिमांड कर सकते हैं. अगर, एंबुलेंस मिलने में परेशानी है या कोई ड्राइवर या इएमटी पैसे की डिमांड करता है, तो परिजन लिखित शिकायत कर सकते हैं. उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

कुमार आदित्य, प्रबंधक, सदर अस्पताल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें