16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मुसलमानों के बिना देश की तरक्की नहीं : सिद्दीकी

पीरो में 'बिहार का सियासी मंजरनामा और मुसलमान' विषय पर कॉन्फ्रेंस में जुटे कई दिग्गज

पीरो.

बज्म-ए-उर्दू व केजीएन फाउंडेशन के तत्वावधान में ””बिहार का सियासी मंजरनामा और मुसलमान”” विषय पर पीरो में आयोजित सियासी एवं बेदारी काॅन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए बिहार विधान परिषद के कार्यान्वयन समिति के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री अब्दुल बारी सिद्दिकी ने कहा कि मुसलमानों को हर तरह से मजबूत होने की जरूरत है. खासकर तालिम के मामले में पिछड़ेपन को दूर कर मुसलमान खुद को मजबूत बना सकते हैं. जिस दिन वे खुद को मजबूत कर लेंगे, तब कोई उनकी उपेक्षा नहीं कर सकता है. वैसे भी देश में मुसलमानों की 18 प्रतिशत आबादी है. इतनी बड़ी आबादी की उपेक्षा कर देश की तरक्की संभव नहीं है. मुसलमानों ने हर क्षेत्र में अपनी अहमियत साबित की है. यह अलग बात है कि संख्या के हिसाब से उनको हिस्सेदारी नहीं मिली है, लेकिन इसके लिए खुद मुसलमान जिम्मेवार हैं. कॉन्फ्रेंस की अध्यक्षता पूर्व मंत्री अखलाक अहमद व संचालन युसुफ जमील औरंगाबादी ने किया.

कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए सिद्दीकी ने कहा कि हमारे देश ने इतनी तरक्की इसलिए किया है, क्योंकि हमारे देश के संविधान में हर तबके, रह वर्ग के अधिकारों और उनकी हिस्सेदारी की बात है, लेकिन आज कुछ ताकतें संविधान को बदलना चाहती हैं. ऐसे में हमारा कर्तव्य है कि हम सभी मिलकर संविधान की रक्षा करें. वहीं, कांग्रेस विधानमंडल के नेता व पूर्व मंत्री शकील अहमद खान ने कहा कि जम्हूरित वह तर्जे हुकूमत है, जिसमें इंसानों को तौला नहीं जाता, बल्कि गिना जाता है. इसलिए यहां सवाल यह नहीं है कि कौन अल्पसंख्यक है और कौन बहुसंख्यक है. यहां जरूरत है खुद को हर तरह से मजबूत करने का. उन्होंने कहा कि मुसलमानों को तालिम पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. वही पूर्व मंत्री अखलाक अहमद ने कहा कि देश के लिए सबसे ज्यादा मुसलमानों ने कुर्बानी दी है. कॉन्फ्रेंस को बिहार स्टेट मदरसा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष एजाज अहमद, कोईलवर नगर पंचायत के अध्यक्ष सरताज आलम उर्फ सोनू खान, बिहार स्टेट मदरसा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष मो एजाज अहमद, अजहर रसूल, नगर परिषद बिक्रमगंज के पूर्व अध्यक्ष रबनवाज खान, परवेज अख्तर, रईस खान, भाकपा माले नेता क्यामुददीन, शिक्षाविद् अयूब खान, अयूब आलम, रब नवाज खान, मो इम्तियाज खान उर्फ चांद खान, इस्लाम कुरैशी, सरफराज खान सहित कई अन्य लोगों ने संबोधित किया. मौके पर मो अजमेर खान, वार्ड पार्षद अफरोज आलम, शाहिद आलम, भोलू खान, तौफीक खान, मो आयाज खान,मो असगर खान, मो हैदर खान, नन्हू खान, जसीम खान, मो इस्लाम खान, बादशाह खान, रिजवान खान, जसीमुद्दीन खान, शहनवाज खान, दानिश खान, बादशाह खान, हासिम खान, सबील अख्तर खान, गब्बर इद्रीसी, आजाद खान, इबरार खान, सद्दाम खान, मिंटू खान, राजा खान सहित कई अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें