21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिजली की लचर व्यवस्था के खिलाफ उग्र लोगों ने आगजनी कर आवागमन किया ठप

Electricity Department: बिजली की लचर व्यवस्था एवं लापरवाही के खिलाफ लोगों ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया.

Electricity Department: बिजली की लचर व्यवस्था एवं लापरवाही के खिलाफ लोगों ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया. इस अवसर पर आक्रोशित युवाओं ने सड़क पर आगजनी कर घंटों यातायात को बाधित कर बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी की. मामला विष्णुपुर का है. डाॅ राजेश के क्लिनिक के पास बगरस पहसारा पथ में चार पोल से अचानक 11 हजार बोल्ट के बिजली प्रवाहित तार जमीन पर गिर पड़ी इससे आग लगने लगी.

Electricity Department: सड़कों में मच गई अफरा तफरी

सड़क के दोनों किनारे रिहाइशी क्षेत्र कोचिंग संस्थान, निजी अस्पताल सहित छोटे बड़े दर्जनों दुकान हैं तथा उक्त पथ पर हमेशा यात्रियों से भरा बस, ऑटो, टोटो, बाइक, सवारी वाहन की कतारें लगी रहती है. तार के गिरने से अफरा तफरी मच गयी. लोग अपने प्रतिष्ठान छोड़कर भागने लगे.लाइन मैन एवं मानव बल के प्रयास से लाइन कटाया गया नहीं तो अनहोनी की घटना घटित हो सकती थी.इसी लापरवाही के खिलाफ स्थानीय युवकों ने रोड जाम कर बिजली विभाग के खिलाफ नारेबाजी करते हुए जमकर आक्रोश निकाला तथा इस दौरान सड़क पर आगजनी कर यातायात को पूरी तरह बाधित कर दिया. गौरतलब हो कि समसा फीडर में बिजली आपूर्ति में हो रही अनियमितता के खिलाफ लोगों में पहले से ही आक्रोश है.रविवार के दोपहर उक्त स्थान पर ग्यारह हजार के तार पर एक पेड़ के गिर जाने से हाई टेंशन वोल्ट के बिजली तार टूट गये थे.जिससे बिजली आपूर्ति बाधित हो गई थी.

Electricity Department: 4 से अधिक पोल रहे प्रभावित

घंटों प्रयास के बाद बिजली आपूर्ति शुरू करने की दौरान लगभग चार पोल के 11 हजार वोल्ट के तार बिजली प्रवाहित होते ही टूट-टूट कर अचानक गिरे,जिससे अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. लोगों का कहना है कि आबादी से गुजर रहे हाईटेंशन तार को सुरक्षित किया जाय,चूंकि हल्की आंधी हल्के बारिश में भी जर्जर तार टूट जाती है.जिसके कारण घंटों आपूर्ति बाधित रहती है.विभागीय स्तर पर इसका कोई ठोस और वैकल्पिक उपाय नहीं किया जा रहा है.इसके कारण समसा फीडर से जुड़े दर्जनों गांव में ब्लैक आउट की स्थिति बनी रहती है. इस अवसर पर पीर नगर के मो साकीर, मो शमशाद, मो शाहिद, विपिन राम, मोगल साह सहित दर्जनाधिक ग्रामीण आदि मौजूद थे. इस बाबत बिजली विभाग के जेइ से उसका पक्ष जानने के लिए संपर्क स्थापित किए, परंतु मोबाइल पर बात नही हो पायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें