जगदीशपुर.
प्रखंड के उतरवारी जंगल महाल पंचायत के लमारी बाल फील्ड में रविवार की शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पांच युवक झुलस गये. स्थानीय लोगों की मदद से सभी को उपचार के लिए जगदीशपुर अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए आरा रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार लमारी बाल फील्ड पर युवक पुलिस दौड़ की तैयारी कर रहे थे, तभी आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पांच युवक घायल हो गये. पांच में से एक युवक का इलाज आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. वहीं अन्य का इलाज प्राइवेट हॉस्पिटल में कराया जा रहा है. घटना की जानकारी मिलने के बाद राजद युवा जिला महासचिव उपेंद्र कुमार आरा सदर अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात की. उन्होंने बताया कि फील्ड पर युवक बिहार पुलिस दौड़ की तैयारी कर रहे थे. इसी दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से युवक घायल हो गये. घायलों मे दुलौर गांव निवासी जगदीश प्रसाद का पुत्र भोला कुमार और नगर के वार्ड नंबर 17 निवासी सुरेंद्र चौधरी के पुत्र मोहित कुमार सहित अन्य बताये जाते हैं. हालांकि सभी खतरे से बाहर हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है