ललपनिया/ महुआटांड़़ गोमिया प्रखंड में शनिवार को ढेंढे और दवार के बीच पुल के बह जाने से बोकारो नदी में बह गये ढेंढे निवासी भौंरीलाल प्रजापति का शव रविवार काे दिन पौने ग्यारह बजे खुदगड्डा के समीप नदी में गोताखोरों ने खाेज निकाला. इसके बाद गांव में मातम पसर गया. परिजनों में चीख-पुकार मच गयी. गोमिया थाना की पुलिस पहुंची और पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. शाम को अंतिम संस्कार किया गया. विदित हो कि शनिवार की सुबह पुल का बीच का भाग ध्वस्त होकर नदी में बह गया था. उस वक्त पुल से होकर खेत जा रहे भौंरीलाल भी नदी में गिर कर बह गये थे. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों और परिजनों ने ललपनिया-गोमिया मुख्य मार्ग को करीब पांच घंटे तक जाम रखा था. प्रशासन व जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में हुई वार्ता के बाद जाम हटा था. शव को खोजने वाले के लिए गोताखोरों की टीम में दुर्गा प्रजापति, अरुण प्रजापति, कैला प्रजापति, मोहनलाल प्रजापति, रोशन प्रजापति, विनोद, गोरेलाल प्रजापति, निरंजन प्रजापति, मोहन प्रजापति, गौतम प्रजापति, भोला प्रजापति, अजीत प्रजापति, शंभू प्रजापति आदि थे. नदी में बहे किसान का शव बरामद हो गया है. प्रक्रिया पूर्ण होते ही मृतक के आश्रित को आपदा प्रबंधन विभाग से प्रावधान के अनुरूप शीघ्र ही चार लाख रुपया मुआवजा दिया जायेगा. प्रदीप कुमार महतो, सीओ, गोमिया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है