प्रतिनिधि, बोकारो.
सेक्टर-05 पीएंडटी कॉलोनी में रविवार की दोपहर करीब एक बजे एक ब्लॉक की सीढ़ी भरभरा कर गिर जाने से डाककर्मी गणेश हांसदा, शिबू बेसरा व आशुतोष कुमार के परिवार ब्लॉक में सात घंटे से अधिक देर तक फंसे रहे. उसके बाद वहीं, बीएसएल सीआइएसएफ की फायर ब्रिगेड की टीम ने डाक परिवार को रेस्क्यू कर बाहर निकाला. साथ ही दूसरे ब्लॉक में फिलहाल रहने की व्यवस्था की गयी. डाक परिवार ने बताया कि मरम्मत के अभाव में इन जर्जर आवास में रहने वाले लोगों की रात दहशत में गुजरती है. बावजूद डाक विभाग के उच्च अधिकारी इस पर कोई ठोस पहल नहीं कर रहे हैं. ऐसे में कई परिवार कॉलोनी छोड़ कर दूसरी जगह रहने के लिए विवश हैं. सीढ़ी गिरने की घटना से ब्लॉक में रहने वाले डाक परिवारों में दहशत का माहौल है.कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा :
डाक कर्मियों ने बताया कि जर्जर आवास से कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है. घर पर परिजनों को छोड़ कर बाहर जाने के बाद भी अनहोनी की आशंका बनी रहती है. कब कोई बड़ा हादसा हो जाए, कहा नहीं जा सकता. इसके पहले भी कॉलोनी में कई बालकोनी बारिश की वजह से गिर गयी थी. हालांकि कोई बड़ा हादसा होने से टल गया. डाक कर्मियों ने बताया कि आवासीय कॉलोनी के अधिकांश आवास मरम्मत के अभाव में जर्जर होते जा रहे हैं, जिससे हर वक्त दुर्घटना का भय लगा रहता है.कॉलोनी में रह रहे हैं 50 परिवार :
बताते चलें कि कॉलोनी में तीन टाइप के ब्लॉक हैं. ए टाइप में 05 ब्लॉक, बी टाइप में 10 ब्लॉक व सी टाइप में 02 ब्लॉक है. इसमें कुल 136 क्वार्टर हैं. वर्तमान में कॉलोनी में करीब 50 परिवार ही रह रहे हैं. बाकी क्वार्टर खाली पड़े हुए हैं. सभी क्वार्टर जर्जर हालात में हैं.सभी क्वार्टरों को कराया जायेगा खाली :
पश्चिमी अनुमंडल बोकारो के सहायक डाक अधीक्षक अभिजीत रंजन घटना की सूचना पाकर कॉलोनी पहुंचे और डाक परिवार का हाल जाना. श्री रंजन ने प्रभात खबर को बताया कि कॉलोनी के सभी क्वार्टर जर्जर स्थिति में हैं. ऐसे में सभी क्वार्टर को खाली कराया जायेगा, ताकि आगे इस तरह के हादसा से बचा जा सके.अधिकारियों ने लिया जायजा :
चास एसडीओ ओम प्रकाश गुप्ता व नगर प्रशासन विभाग के सीजीएम कुंदन कुमार घटना की सूचना पाकर पीएंडटी कॉलोनी पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. एसडीओ ने बताया कि पोस्टल विभाग के सभी क्वार्टर काफी जर्जर हालात में है. फिर क्वार्टरों में कर्मी अपनी जान जोखिम में डाल कर रहने को विवश हैं. उन्होंने पोस्टल अधिकारी को सभी डाक कर्मियों को सुरक्षित स्थानों में शिफ्ट कराने की बात कही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है