प्राप्त जानकारी के अनुसार कोडरमा-कोवाड-भरकट्टा मुख्य मार्ग पर बिरनी के मनकडीहा-भरकट्टा में बीते शनिवार देर शाम करीब साढ़े सात बजे अपने घर के पास सड़क किनारे स्व कौशलचंद्र राम की 60 वर्षीय पत्नी मुंद्रिका देवी खड़ी थी. इसी दौरान एक बाइक सवार महिला को जोरदार टक्कर मारकर फरार हो गया. ग्रामीण के सहयोग से स्वजन घायल महिला को इलाज के लिए बिरनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी. रविवार की अहले सुबह भरकट्टा ओपी प्रभारी आकाश भारद्वाज, उप प्रमुख शेखर शरण दास पुलिस बल के साथ मृतक महिला के घर पहुंचे. वृद्ध महिला की शव को पुलिस ने अपने कब्जे में ले कानूनी प्रक्रिया करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गिरिडीह ले गए.
दूसरी घटना कोडरमा-कोवाड़-भरकट्टा मुख्यमार्ग पर रविवार सुबह करीब दस बजे की है. बिरनी के जटाडीह जंगल के पास नील गाय को बचाने के क्रम बाइक असंतुलित होकर सड़क के किनारे गड्ढे में गिरने से बाइक सवार घायल हो गया. ग्रामीणों ने उसे इलाज के लिए बिरनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. घायल सागर कुमार कोडरमा के तिलैया के रहने वाला है. घायल की सूचना सागर के परिजन को मिलने पर स्वजन अस्पताल पहुंचकर बेहतर इलाज के लिए धनबाद ले गए.वहीं तीसरी घटना रांची देवघर मुख्यमार्ग पर रविवार सुबह साढ़े दस बजे को बिरनी के माखमरगो के पास दो बाइक के टक्कर में दो युवक घायल हो गया. इसमें एक बाइक सवार बिरनी के माखमरगो निवासी 18 वर्षीय सैयद हुसैन व गोड्डा के बेलवदा धनकुरिया के प्रकाश यादव का 26 वर्षीय पुत्र यूट्यूबर द्रोण कुमार है. स्वजन ने सैयद हुसैन का इलाज स्थानीय निजी क्लिनिक में इलाज कराकर उसे गम्भीर हालत में धनबाद ले गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है