रांची.
रूक्का वाटर प्लांट में एक मोटर बंद होने की वजह से लगातार तीसरे दिन रविवार को भी टाउन लाइन में जलापूर्ति ठप रही. इस कारण कोकर व कांटाटोली समेत एक दर्जन से अधिक इलाकों के लगभग दो लाख लोगों को पानी नहीं मिल सका. रूक्का प्लांट पावर स्टेशन में पांच एमवीए के ट्रांसफॉर्मर में खराबी होने की वजह से एक मोटर चल रहा है. वहीं, रविवार की देर शाम रातू रोड, मोरहाबादी, जिला स्कूल समेत अन्य इलाकों में जलापूर्ति शुरू हुई, लेकिन टाउन लाइन में जलापूर्ति नहीं हो पायी.लोकल फॉल्ट की वजह से भी जलापूर्ति बाधित
बूटी प्लांट के कार्यपालक अभियंता चंद्रशेखर ने बताया कि बिजली संकट व लोकल फॉल्ट होने की वजह से भी जलापूर्ति बाधित है. ट्रांसफाॅर्मर की मरम्मत का काम किया जा रहा है. वैकल्पिक व्यवस्था के तहत रविवार को रातू रोड व जिला स्कूल इलाकों में जलापूर्ति शुरू की गयी है. सोमवार को टाउन लाइन में जलापूर्ति करने का प्रयास किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है