फरार सात अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी सात कर्मियों को बंधक बनाकर 1.24 लाख की हुई थी छिनतई संवाददाता, दुमका दुमका जिले के गोपीकांदर प्रखंड के लखीबाद गांव में शुक्रवार को क्रशर प्लांट मेसर्स शिवशंकर इंटरप्राइजेज के कार्यालय में सात कर्मियों को बंधक बनाकर 1.24 लाख रुपये और सात मोबाइल लूटने वाले गिरिडीह के पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया है. गिरफ्तार करमलाल मुर्मू गिरिडीह के पीरटांड पत्थलजोर, भुनेश्वर हांसदा बेंगाबाद के रखातांड़, मिकेश कुमार साेरेन कोलोचुंआ डुमरी, सोनाराम हेंब्रम पीरटांड़-पत्थलजोर व फूलचंद हांसदा गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोलबेड़ा गांव का रहनेवाला है. भुनेश्वर का दुमका में पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. वह गिरिडीह और दुमका के जरमुंडी में हुई डकैती में जेल जा चुका है. रविवार को एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने प्रेस काॅन्फ्रेंस कर खुलासा किया कि दुमका के ही अपराधी ने लूट की साजिश रची थी. उसे पता था कि क्रशर प्लांट से कब मजदूरी का भुगतान होता है और कब वहां पैसे अधिक होते हैं. उसके ही बुलावे पर गिरिडीह से पहुंचे अपराधियों ने रेकी की और फिर घटना को अंजाम दिया. बहरहाल गिरिडीह के इन अपराधियों के स्थानीय सहयोगी के साथ-साथ पुलिस फरारसात अपराधियों की विस्तृत जानकारी जुटाकर अपराधियों की तलाश में लगातार दबिश दे रही है. बताया जा रहा है कि दुमका, गिरिडीह के अलावा पाकुड़ और धनबाद के भी अपराधी गिरोह में शामिल रहे हैं. दर्जनभर अपराधियों ने मिलकर दिया था वारदात को अंजाम एसपी पीतांबर सिंह खेरवार ने बताया कि एक दर्जन अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया था. घटना के बाद आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छह थाने की पुलिस टीम बनाकर सभी को अलग-अलग दायित्व दिया गया था. इसी क्रम में पता चला कि अपराधी करमलाल शहर की ओर आ रहा है. पुलिस ने उसे खरौनी-नामोडीह में धर दबोचा. पूछताछ में उसने अपने साथियों का नाम व पता बताया. उसकी निशानदेही पर बाकी चार को भी पकड़ लिया गया. फरार सभी अपराधियोंं का नाम पता चल गया है. पुलिस की टीम उनकी गिरफ्तारी के लिए लगी है. अपराधियों के पास से तीन बाइक, एक देसी कट्टा, दो गोली, लूटे हुए चार मोबाइल और 27 हजार 550 रुपये बरामद हुए हैं. मौके पर एसडीपीओ विजय महतो, प्रशिक्षु डीएसपी अमित रविदास, पुलिस निरीक्षक नंद किशोर प्रसाद, नगर थाना प्रभारी अमित लकड़ा व गोपीकांदर थाना प्रभारी रंजीत मंडल आदि मौजूद थे. सभी का आपराधिक रिकाॅर्ड आना बाकी एसपी ने बताया कि जो पांच अपराधी जेल गए हैं, उनमें एक दो डकैती कांड में जेल जा चुका है. बाकी का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. बताया कि दुमका में आकर घटना को अंजाम देकर भागना इतना आसान नहीं है. जो अपराधी बचे हुए हैं, उन्हें भी जल्द ही सलाखाें के पीछे भेजा जायेगा. अपराधियों का नाम व पता करमलाल मुर्मू, साकिन पत्थलजोर, पीरटांड, गिरिडीह भुनेश्वर हांसदा, साकिन रखातांड़, बेंगाबाद, गिरिडीह मिकेश कुमार साेरेन, साकिन कोलोचुंआ, डुमरी, गिरिडीह सोनाराम हेंब्रम, साकिन पत्थलजोर पीरटांड़, गिरिडीह फूलचंद हांसदा, साकिन कोलबेड़ा, मुफस्सिल थाना, गिरिडीह फोटो गिरफ्तारी की जानकारी देते एसपी पीतांबर सिंह खेरवार, साथ में अन्य पुलिस पदाधिकारी बरामद देशी कट्टा, मोबाइल व पैसे
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है