20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डूरंड कप : चेन्नइन एफसी को हराकर जेएफसी क्वार्टर फाइनल के करीब

जमशेदपुर. जमशेदपुर एफसी ने रविवार को टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्टेडियम में खेले गये डूरंड कप ग्रुप डी के एक मुकाबले में चेन्नईयन एफसी को 2-1 से मात दी.

जमशेदपुर. जमशेदपुर एफसी ने रविवार को टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्टेडियम में खेले गये डूरंड कप ग्रुप डी के एक मुकाबले में चेन्नईयन एफसी को 2-1 से मात दी. जेएफसी की यह लगातार दूसरी जीत है. इस जीत के साथ जेएफसी की टीम ग्रु-डी अंक तालिका में छह अंक लेकर शीर्ष पर है. इस जीत के साथ ही जेएफसी की टीम क्वार्टर फाइनल के करीब पहुंच गयी है. जेएफसी के इमरान प्लेयर ऑफ द मैच रहे. जमशेदपुर की टीम का अगला मैच 14 अगस्त को जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में इंडियन आर्मी से होगा. जेएफसी की ओर से वुंगंगयम मुइरांग ने 32वें व जार्डन मरे ने 65वें मिनट में गोल किया. चेन्नई के लिए विंसी बेरेटो ने एक गोल किया. मैच के दौरान दर्शकों का जुनून पूरी तरह से देखने को मिला. खराब मौसम के बावजूद बड़ी संख्या में दर्शक स्टेडियम पहुंचे. पहला गोल मोबाशिर रहमान द्वारा कॉर्नर को छह गज के बॉक्स में पूरी तरह से फ़्लोट किया गया, जमशेदपुर के मणिपुरी डिफेंडर मुइरंग ने हेडर से गोल किया. इसके कुछ मिनट बाद ही मेहमान टीम ने लगभग बराबरी कर ली, जब मुइरंग को बॉक्स के अंदर इरफ़ान को गिराने का दोषी पाया गया, लेकिन युवा स्ट्राइकर ने मौके से चूक गए. अनीकेत जाधव की जगह हाफ-टाइम पर जमील ने स्पेनिश स्ट्राइकर जेवियर सिवेरियो को मैदान में उतारा और दूसरे हाफ के आगे बढ़ने पर दोनों कोचों ने बदलाव किए. विल्सन ने एक घंटे के बाद ही दो बदलाव किए, लेकिन जमील के एक विकल्प ने पहले गोल किया, जब जॉर्डन मरे ने बाएं किनारे से मोहम्मद इमरान के क्रॉस पर शानदार और शक्तिशाली हेडर से गोल किया, जिससे रेड माइनर्स को वह सहूलियत मिली, जिसकी उन्हें तलाश थी. चेन्नईयन ने शानदार खेल दिखाया और अंत में इंजरी टाइम में एक अन्य स्थानापन्न विंसी बैरेटो ने लगभग 30 गज की दूरी से एक शानदार गोल करके जमशेदपुर के शॉट-स्टॉपर अल्बिनो गोम्स की क्लीन शीट की उम्मीदों पर पानी फेर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें