25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राउरकेला : बालू घाट में आधा दर्जन घराें में घुसा पानी, सड़कें हुईं लबालब

मंदिरा डैम के 11 गेट खोले जाने के बाद रविवार को ब्राह्मणी नदी उफना गयी. इससे राउरकेला के निचले इलाके बालू घाट में आधा दर्जन घरों में पानी घुस गया. प्रशासनिक अधिकारियों ने स्थिति का जायजा लिया.

राउरकेला. राउरकेला समेत पड़ोसी झारखंड राज्य में पिछले चार दिनों से हो रही बारिश के कारण मंदिरा डैम के 11 गेट शनिवार को चरणबद्ध तरीके से खोले गये. इससे ब्राह्मणी नदी का जल स्तर बढ़ गया है. रविवार सुबह राउरकेला के निचले इलाके बालूघाट में करीब आधा दर्जन घरों में पानी घुस गया. साथ ही क्षेत्र की सड़कों पर घुटने तक पानी आने से लोगों के कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ा. इसका पता चलने पर राउरकेला महानगर निगम के आयुक्त सह एडीएम आशुतोष कुलकर्णी के प्रत्यक्ष तत्वावधान में प्रशासनिक टीम ने वहां पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. बताया गया कि पानी का स्तर बढ़ने पर इस बस्ती के लोगों को पास के स्कूल भवन में स्थानांतरित किया जायेगा. लेकिन रविवार की दोपहर से लगातार बारिश का दौर कम होने से यहां पर पानी का स्तर घटा है. पानी कम होने के बाद यहां के लोगों ने राहत की सांस ली है. वहीं दूसरी ओर प्रशासन की ओर से यहां की स्थिति पर नजर रखी जा रही थी तथा किसी भी अप्रिय स्थिति से निबटने के लिए तैयारी रखी गयी है.

96 घंटे से हो रही बारिश, बांध में जल की आवक बढ़ी

ऊपरी क्षेत्र में लगातार बारिश के कारण मंदिरा डैम का जल स्तर बढ़ रहा था. इसे देखते हुए राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) प्रबंधन ने शनिवार को बांध के 11 गेट खोल दिये थे. वहीं पिछले 96 घंटे से लगातार जारी बारिश के कारण शहर व आस-पास के क्षेत्रों से भी ब्राह्मणी नदी में जल का प्रवाह हो रहा है. जिससे इसका जल स्तर लगातार बढ़ रहा है. हालांकि, रविवार दोपहर बाद बारिश कम होने से स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है.

दोपहर बाद खिली धूप, लोगाें को मिली राहत

बंगाल की खाड़ी में चक्रवाती परिसंचरण के प्रभाव में पिछले 96 घंटे से राउरकेला व आस-पास के क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी था. रविवार को दोपहर बाद धूप निकलने से लोगों ने राहत की सांस ली. धूप खिलने से कई स्थानों पर जमा पानी धीरे-धीरे सूखने लगा है. जमीन भी शुष्क होने लगी है. पिछले बुधवार की रात से शुरू हुई बारिश का दौर गुरुवार, शुक्रवार व शनिवार के बाद रविवार की दोपहर तक जारी रहा. हालांकि इन चार दिनों में बीच-बीच में कुछ देर के लिए बारिश थमी थी. लेकिन अधिकतर समय कभी झमाझम, कभी रिमझिम से लेकर हल्की बूंदाबांदी का दौर जारी था.

शाम में फिर शुरू हुआ रिमझिम बारिश का दौर

रविवार शाम को एक बार फिर शहर में रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया है. समाचार लिखे जाने तक बूंदा-बांदी जारी है. इस दौरान बारिश से बचने के लिए लोगों को छाता लेकर तथा रेनकोट पहनकर आना-जाना करते देखा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें