23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिव्यागों के प्रमाणीकरण व यूडीआईडी निर्माण को लेकर प्रखंड स्तर पर कल से लगेंगे कैंप

डीएम के आदेश पर सहायक निदेशक ने जारी किया कैलेंडर

कटिहार. जिले में प्रखंड स्तर पर हर उम्र के लोगों के लिए दिव्यांगता जांच शिविर लगाया जा रहा है. जिला पदाधिकारी मनेश कुमार मीणा के निर्देश पर प्रखंडवार दिव्यांगता जांच शिविर के आयोजन को लेकर तिथि निर्धारित की है. जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक अमरेश कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सभी 16 प्रखंड में अलग-अलग तिथियों में शिविर लगाया जायेगा तथा कुछ प्रखंड में दो तथा कुछ में एक दिन शिविर लगेगा. उन्होंने कहा कि यह शिविर में सभी उम्र के दिव्यांगजनों की दिव्यांगता की जांच के लिए प्रखंडवार लगाया जायेगा. दिव्यांग शिविर में आये हर उम्र के दिव्यांग का यूडीआईडी पोर्टल पर निबंधन होगा. उन्होंने कहा कि निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तिकरण निदेशालय बिहार पटना के निर्देश के आलोक में कटिहार जिला अंतर्गत वैसे दिव्यांगजन जिनका पूर्व में दिव्यांगता प्रमाण पत्र व यूडीआईडी कार्ड निर्गत नहीं किया गया है. ऐसे छुटे हुए।दिव्यांगजनों एवं नये दिव्यांगजन जिनका पूर्व में दिव्यांगता प्रमाणीकरण कर पंजीकरण नहीं किया गया है. उन्हें पंजीकृत कर दिव्यांगता प्रमाण पत्र व यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए जिला के सभी प्रखंडों में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में विशेष शिविर लगाया जायेगा. विशेष शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों एवं कर्मियों की सहायता से दिव्यांगजनों के हितार्थ में दिनांक 06-08-2024 से 03-10-2024 तक निर्धारित किया गया है. विशेषज्ञ चिकित्सकों में ईएनटी रोग विशेषज्ञ डॉ विपिन कुमार, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ० अमरेन्द्र कुमार एवं जनरल फिजिशियन डॉ एसपी विंकर रहेंगे.

सभी 16 प्रखंड के लिए कैंप को लेकर कैलेंडर जारी

जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि छह व सात अगस्त को बलरामपुर में शिविर लगाया जायेगा. जबकि 13 व 14 अगस्त को अमदाबाद, 20 व 21 अगस्त को कदवा, 27 अगस्त व 28 अगस्त को आजमनगर, तीन सितंबर को प्राणपुर, चार सितंबर को बरारी, 10 सितंबर को फलका, 11 सितंबर को कुरसेला, 17 सितंबर को डंडखोरा, क8 सितंबर को बारसोई, 24 सितंबर को समेली, 25 सितंबर को कोढ़ा, एक अक्टूबर को मनसाही व तीन अक्टूबर को मनसाही में दिव्यांगता जांच शिविर आयोजित की जायेगी. शिविर में ईएनटी रोग विशेषज्ञ डॉ विपिन कुमार, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अमरेंद्र कुमार व जनरल फिजिशियन डॉ एसपी विंकर दिव्यांगता की जांच करेंगे.

जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि छह व सात अगस्त को बलरामपुर में शिविर लगाया जायेगा. जबकि 13 व 14 अगस्त को अमदाबाद, 20 व 21 अगस्त को कदवा, 27 अगस्त व 28 अगस्त को आजमनगर, तीन सितंबर को प्राणपुर, चार सितंबर को बरारी, 10 सितंबर को फलका, 11 सितंबर को कुरसेला, 17 सितंबर को डंडखोरा, क8 सितंबर को बारसोई, 24 सितंबर को समेली, 25 सितंबर को कोढ़ा, एक अक्टूबर को मनसाही व तीन अक्टूबर को मनसाही में दिव्यांगता जांच शिविर आयोजित की जायेगी. शिविर में ईएनटी रोग विशेषज्ञ डॉ विपिन कुमार, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अमरेंद्र कुमार व जनरल फिजिशियन डॉ एसपी विंकर दिव्यांगता की जांच करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें