बेलदौर. थाना क्षेत्र के सकरोहर पंचायत के तिलाठी गांव में पारिवारिक बंटवारे से मिले अपने हिस्से की जमीन पिता द्वारा बिक्री किये जाने से गुस्साए इनके तीन पुत्रों द्वारा वयोवृद्ध पिता को मारपीट कर घायल कर देने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में तिलाठी गांव निवासी करीब 90 वर्षीय वयोवृद्ध रामदेव प्रसाद साह ने थानाध्यक्ष को आवेदन देते अपने तीन पुत्र समेत एक पोते को नामजद आरोपित बनाते आवश्यक कार्रवाई की मांग की है. लिखित आवेदन में इन्होंने बताया कि रविवार की सुबह मेरे पुत्र रमेश कुमार, मनोज कुमार एवं चंद्रकिशोर साह समेत एक पोता रमेश कुमार के पुत्र सौरभ कुमार अचानक मेरे गले में गमछे का फंदा लगाकर गाली गलौज करते जान से मारने का प्रयास किया. वहीं शोरगुल मचाने पर आसपास के लोगों ने मुझे बचाया. घटना का कारण बताते इन्होंने बताया कि मेरे पांच पुत्र के बीच पैतृक जमीन के बंटवारे में मुझे भी बुढ़ापा काटने के लिए छठा हिस्सा देकर अपनी जिम्मेवारी से मुक्त हो गया. वहीं जब भरण-पोषण के लिए मैंने छठे शेयर के रूप में मिली अपनी कुछ जमीन की बिक्री किया तो गुस्से से आग-बबूला होकर उक्त नामित तीनों पुत्र एवं एक पोता मुझे प्रताड़ित कर जान से मारने का प्रयास कर रहा है. वहीं अप्रिय घटना की आशंका से पीड़ित वयोवृद्ध सहमे हुए हैं. इस संबंध में थानाध्यक्ष परेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित वृद्ध के शिकायत पर उक्त आरोपितों को नामजद करते प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है