18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टेढ़ागाछ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने पर हुई चर्चा

स्थानीय प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक बैठक का आयोजन किया गया.

टेढ़ागाछ . स्थानीय प्रथमिक स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एक बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें स्थानीय विधायक, जिला परिषद, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, मुखिया, सरपंच व बुद्धिजीवियों ने बैठक में भाग लया. इस दौरान अस्पताल में कैसे बेहतर सुविधा उपलब्ध करायी जाय, इसको लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की गयी. वहीं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रमोद कुमार ने जनप्रतिनिधियों व बुद्धिजीवी से अपील की कि अपने अपने क्षेत्र के लोगों को आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जागरूक करें. साथ ही उन्होंने बताया कि आयुष्मान कार्ड बनाने से रजिस्टर्ड अस्पतालों में निःशुल्क पांच लाख रुपये तक का इलाज कराया जा सकता है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि प्रखण्ड क्षेत्र के जन वितरण प्रणाली व कॉमन सर्विस सेंटर में जाकर निःशुल्क अपना व पूरे परिवार का आयुष्मान कार्ड बना बना लें. बैठक में विधायक अंजार नईमी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी प्रमोद कुमार, थाना अध्य्क्ष मो. इजहार आलम, उपर थाना अध्यक्ष संतोष कुमार, जिला परिषद खुशो देवी, जिला परिषद प्रतिनिधि अकमल शम्सी, पूर्व जिला परिषद शौकत अली, प्रतिनिधि हसनैन रजा, विधायक निजी सलाहकार गुलाम सरवर, मुखिया अबूबकर, सफदर हुसैन अंसारी, मंज़र आलम, जदयू प्रखंड अध्य्क्ष शाहिद आलम, राजद प्रखंड अध्यक्ष दानिश आलम, मुस्ताक आलम, इस्माइल आलम, हुमायूं, सरपंच इब्राहिम आलम, नोशाद आलम, समाजसेवी जितेंद्र विस्वास, असद जंहा सहित जनप्रतिनिधि व अस्पताल कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें