वरीय संवाददाता, धनबाद.
आइआइटी आइएसएम में बीटेक प्रोग्राम की 68 सीटें खाली रह गयीं. रविवार तक बीटेक प्रोग्राम में नामांकन के लिए छात्रों को अंतिम मौका दिया गया था. रविवार को नामांकन लेने वाले छात्रों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाया गया. कुल 1069 विद्यार्थियों ने डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन करवाया है. संस्थान में बीटेक की कुल 1137 सीट हैं. दो छात्रों ने ई-मेल भेज कर प्रबंधन से नामांकन के लिए और समय मांगा है. इनको मिलाकर कुल संस्थान में 68 सीटें रिक्त रह गयी है.मैकेनिकल में सबसे अधिक सीटें रिक्त :
आइआइटी आइएसएम में मैकेनिकल इंजीनियरिंग में सबसे अधिक सीटें रिक्त हैं. मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग में 11 सीटें रिक्त रह गयी है. इस ब्रांच में कुल 131 सीटें हैं. इसके बाद माइनिंग इंजीनियरिंग में नौ सीटें खाली रह गयी है. इस ब्रांच में 117 सीटें हैं. माइनिंग मशीनरी विभाग में चार सीटें खाली रह गयी है. इस ब्रांच में 56 सीटें हैं. कंप्यूटर इंजीनियरिंग विभाग में भी दो सीटें रिक्त रह गयी हैं. इस ब्रांच में 139 सीटें हैं. पेट्रोलियम इंजीनियरिंग में दो सीटें रिक्त रह गयी हैं. इस ब्रांच में कुल 90 सीटें हैं. इसके साथ ही संस्थान में संचालित अन्य सभी विभागों में भी एक से दो सीट रिक्त रह गयी है.संस्थान में प्रीप्रेट्री कोर्स के 24 छात्र आयें :
आइआइटी आइएसएम में प्रीप्रेट्री कोर्स के 24 छात्रों ने दाखिला लिया है. इनमें चार आइआइटी के छात्र शामिल हैं. इसमें आइआइटी आइएसएम के साथ आइआइटी खड़गपुर, आइआइटी भिलाई और आइआइटी भुवनेश्वर में प्रीप्रेट्री प्रोग्राम के छात्र शामिल हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है