21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Muzaffarpur News : विश्वविद्यालय ने जारी किया पैट का संशोधित परिणाम, इडब्ल्यूएस को किया शामिल

Muzaffarpur News : विश्वविद्यालय ने जारी किया पैट का संशोधित परिणाम, इडब्ल्यूएस को किया शामिल

Muzaffarpur News : 41 अभ्यर्थियों को और मिली सफलता

अब दोनों पेपर का अंक भी किया गया प्रदर्शित -पेपर टू में अनुत्तीर्ण हुए अधिकतर अभ्यर्थी, गणित में 50 से अधिक अभ्यर्थियों को मिले शून्य अंक मुजफ्फरपुर. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय की ओर से रविवार को पीएचडी एडमिशन टेस्ट (पैट-2022) का संशोधित परिणाम जारी किया गया है. इसमें आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी (इडब्ल्यूएस कोटि) के स्टूडेंट्स को भी परिणाम में शामिल किया गया है. इस श्रेणी में सभी विषयों को मिलाकर कुल 41 और अभ्यर्थियों को सफलता मिली है. पूर्व में जारी परिणाम में इडब्ल्यूएस कोटि के अभ्यर्थियों को मौका नहीं दिया गया था. उस समय कुल 202 अभ्यर्थी सफल घोषित किये गये थे. इसके बाद अभ्यर्थियों ने इडब्ल्यूएस को परिणाम में शामिल करने की मांग की थी. विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसपर विचार करते हुए संशोधित परिणाम जारी किया गया है.

Muzaffarpur News : संशोधित परिणाम जारी किये जाने के बाद भी कई विषयों का खाता नहीं खुला

अब सफल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 243 हो गयी है. इस परिणाम में विश्वविद्यालय ने दोनों पेपर के अंक भी जारी किया है. असफल अभ्यर्थियों में अधिकतर को द्वितीय पेपर में शून्य या कम अंक मिले हैं. सिर्फ हिंदी में दर्जनभर से अधिक अभ्यर्थियों को द्वितीय पेपर में शून्य अंक मिला है. वहीं गणित में 50 से अधिक अभ्यर्थियों को द्वितीय पेपर में शून्य अंक मिला है. बता दें कि पैट में कुल 1625 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. गणित, इलेक्ट्राॅनिक्स व पर्सियन का खाता नहीं खुला विवि की ओर से संशोधित परिणाम जारी किये जाने के बाद भी कई विषयों का खाता नहीं खुला है. गणित, इलेक्ट्रॉनिक्स और पर्सियन में इडब्ल्यूएस कोटि में भी एक भी अभ्यर्थी सफल नहीं हुए हैं. संशोधित परिणाम में इडब्ल्यूएस कोटि में कंप्यूटर एप्लीकेशन में 1, अर्थशास्त्र में 2, शिक्षा में 2, बॉटनी में 3, कॉमर्स में 2, भूगोल में 2, हिन्दी में 1, गृहविज्ञान में 1, मैथिली में 1, मैनेजमेंट में 5, भसैतिकर में 2, राजनीति विज्ञान में 2, मनोविज्ञान में 3, संस्कृत में 2, समाजशास्त्र में 2, उर्दू में 7 और जूलॉजी में 3 अभ्यर्थी सफल घोषित हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें