13.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आपसे झगड़ने के लिए तैयार हैं गिरोह के सदस्य

बड़ाबाजार में रहें सावधान, वरना कट जायेगी आपकी जेब, गायब हो जायेंगे गहने और रुपये

कोलकाता. बड़ाबाजार के विभिन्न इलाकों में खास कर सोनापट्टी व ज्वेलरी दुकानों के इर्द-गिर्द राह चलते लोगों को टार्गेट कर उनसे झगड़ा करने के बहाने अपने बातों के जाल में फंसाकर मोटी रकम या फिर गहने केपमारी गैंग के (हाथ की सफाई करनेवाले) मूल आरोपी को लालबाजार के वाॅच सेक्शन की टीम ने गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपी का नाम अर्जुन महतो है. उसे पुलिस की टीम ने पूर्व मेदिनीपुर जिले के एक जेल से पोस्ता थाने में दर्ज सात लाख रुपये एक सोना व्यवसायी के बैग से गायब करने के मामले में हिरासत में लिया है. रविवार को उसे बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर आरोपी को 14 अगस्त तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया. पुलिस का कहना है कि इस गिरोह के छह अन्य सदस्य इसके पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं. लेकिन मूल आरोपी अर्जुन महतो पुलिस की पकड़ के बाहर था. अंतत: उसे भी पकड़ लिया गया है

पहले करते थे झगड़ा, फिर ध्यान भटकाकर गायब करते थे सामान

पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार अर्जुन महतो ने बताया कि वह आठ लोगों का एक गिरोह बनाया था. उसके गिरोह के सदस्य मूलत: कोलकाता में बड़ाबाजार और पोस्ता इलाके में घूमते रहते थे. उनका मुख्य फोकस सोनापट्टी पर था. गिरोह के सदस्य किसी बिजनेसमैन या स्वर्ण व्यवसायी को तब ”टारगेट” करते थे, जब उनके बैग में मोटी रकम या सोना होता था. गिरोह के सदस्य उसे जोरदार धक्का मारते थे. इसके बाद वह आगे बढ़ने लगते थे. व्यवसायी जब इसका विरोध करते थे तो गिरोह के अन्य सदस्य आम लोगों के वेश में व्यवसायी को घेर लेते थे, इसके बाद व्यवसायी को ही दोषी बताने लगते थे, इसी बीच ध्यान भटका कर उनके बैग से सोना या रुपये निकाल लेते थे. पोस्ता इलाके में इसी तरह से एक व्यवसायी के बैग से सात लाख रुपये गायब किये गये थे.

पुलिस ने बताया कि अर्जुन को साथ लेकर गायब किये गये सात लाख रुपये के सोने को बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है.

कैसे देते हैं वारदात को अंजाम

पुलिस सूत्र बताते हैं कि पोस्ता थाने में पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी ने उनके बैग से सात लाख रुपये कीमत के गहने गायब होने की शिकायत दर्ज करायी थी. लालबाजार के वाॅच सेक्शन की टीम ने इसकी जांच शुरू की. इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद तस्वीरों की मदद से कुछ लोगों की पहचान कर इसकी जांच शुरू की. इसके बाद एक-एक कर गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़े गये आरोपियों ने अपने गिरोह के मास्टर माइंड अर्जुन महतो के नाम का खुलासा किया, जिसके बाद पुलिस को अर्जुन की तलाश थी. पुलिस को पता चला कि पूर्व मेदिनीपुर के कांथी में सोना लूटने के आरोप में अर्जुन महतो को गिरफ्तार किया गया है. इसके बाद लालबाजार की टीम ने इस गिरोह के मास्टर माइंड को कांथी जेल से गिरफ्तार कर लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें