12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षक नियुक्ति मामले में इडी ने जीवन कृष्ण को किया तलब

आज केंद्रीय जांच एजेंसी के कार्यालय में हाजिर होने को लेकर भेजा समन

कोलकाता. राज्य के सरकारी व सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों में हुईं नियुक्तियों में भ्रष्टाचार व शिक्षक नियुक्ति घोटाले में धनशोधन पहलू की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (इडी) ने बड़ंचा से तृणमूल कांग्रेस के विधायक जीवन कृष्ण साहा को पूछताछ के लिए तलब किया है. सूत्रों के अनुसार, उन्हें सोमवार को साॅल्टलेक के सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित केंद्रीय जांच एजेंसी के कार्यालय में हाजिर होने को कहा गया है. हालांकि. मीडियाकर्मियों से बातचीत में श्री साहा ने दावा किया है कि उन्हें इडी द्वारा भेजे गये किसी समन की जानकारी नहीं है. गौरतलब है कि वर्ष 2023 के अप्रैल में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआइ) के अधिकारियों ने शिक्षक नियुक्ति घोटाले की जांच के तहत साहा से मैराथन पूछताछ और उनके ठिकानों में छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया था. घोटाले में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार बिचौलियों के साथ उनके बीच संपर्क को लेकर मिले तथ्यों के आधार पर साहा के आवास में छापेमारी की गयी थी. करीब 72 घंटों तक चली छापेमारी के दौरान साहा ने अपने दो मोबाइल फोन घर के पास स्थित तालाब में फेंक दिये थे. काफी मशक्कत के बाद सीबीआइ एक मोबाइल फोन बरामद कर पाने में सफल हुई थी. इसके बाद ही तृणमूल विधायक को गिरफ्तार कर लिया गया था. लंबे समय तक न्यायिक हिरासत की अवधि संशोधनागार में काटने के बाद उन्हें इसी साल मई में अदालत से जमानत मिल गयी और वह रिहा हो गये. उक्त घोटाले में केंद्रीय जांच एजेंसी साहा की पत्नी से भी पूछताछ कर चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें