प्रतिनिधि, हुगली.
लगातार हुई बारिश और डीवीसी से पानी छोड़े जाने के चलते बलागढ़ ब्लॉक की एकतारपुर ग्राम पंचायत के कई गांव बाढ़ की चपेट में आ गये हैं. जिराट खामारगाछी में खेत पानी में डूब गये हैं. एकतारपुर के लोग ऊंची जगहों पर शरण लिए हुए हैं. डहर तियोरणई, माजदिया, सारेंदा समेत कई गांव जलमग्न हैं. ब्लॉक प्रशासन ने एकतारपुर ग्राम पंचायत को 30 तिरपाल भेजी है. स्थानीय सदस्यों ने बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा किया. एसडीओ स्मिता सान्याल शुक्ला ने बताया कि बाढ़ की स्थिति जिले के ग्रामीण इलाके में कमोबेश है. जिलाधिकारी मुक्ता आर्य स्थिति पर नजर रख रही हैं. बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में स्थित स्कूलों में राहत शिविर खोले गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है