17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Israel Hamas War : बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा- हर हमले का देंगे मुंहतोड़ जवाब, चाहे वो ईरान हो या…

Israel Hamas War : ईरान और उसके समर्थन वाले संगठनों ने हनिया व शुकूर की मौत के लिए इजराइल को जिम्मेदार ठहराया है. इसके बाद से इलाके में तनाव बढ़ गया है.

Israel Hamas War : इजराइल अपना बचाव करने के लिए हर चुनौती को झेलने की तैयारी कर रहा है. लेबनान में हिज़्बुल्लाह, यमन में हूथियों और ईरान के एक साथ हमलों के लिए इजराइल तैयार है. प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उनका देश ईरान और उसके समर्थन वाले उग्रवादी संगठनों के साथ कई मोर्चों पर युद्ध लड़ रहा है. इजराइल हर हमले का मुंहतोड़ जवाब देगा. चाहे हमला किसी भी ओर से किया गया हो.

गाजा पट्टी में करीब 10 महीने से जारी युद्ध जारी है. पिछले हफ्ते लेबनान में शीर्ष हिजबुल्लाह कमांडर फौद शुकूर तथा ईरान में हमास के राजनीतिक प्रमुख इस्माइल हनिया के मारे जाने के बाद इलाके में टेंशन देखने को मिल रहा है. क्षेत्र में व्याप्त तनाव के पूर्ण रूप से युद्ध में तब्दील होने की आशंका बढ़ चुकी है.

अमेरिका हुआ एक्टिव

ईरान और उसके समर्थन वाले संगठनों ने हनिया व शुकूर की मौत के लिए इजराइल को जिम्मेदार ठहराया है और बदला लेने की धमकी दी है. वहीं, अमेरिका और उसके सहयोगियों ने इजराइल को ईरान और उसके समर्थन वाले चरमपंथी संगठन के संभावित हमलों से बचाने तथा क्षेत्र में हिंसक संघर्ष के खतरे को कम करने के लिए पश्चिम एशिया में सेना की मौजूदगी को बढ़ाने का फैसला लिया है.

जॉर्डन कर रहा है तनाव कम करने का प्रयास

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कैबिनेट बैठक में कहा कि इजराइल किसी भी परिस्थिति का सामना करने के लिए तैयार है. जॉर्डन के विदेश मंत्री आयमान सफादी पश्चिम एशिया में युद्ध के खतरे को भांप लिया है. यही वजह है कि वह इलाके में उत्पन्न टेंशन को कम करने के कूटनीतिक प्रयासों के तहत ईरान की यात्रा पर हैं. वह पिछले 20 से अधिक वर्षों में ईरान की आधिकारिक यात्रा करने वाले जॉर्डन के पहले वरिष्ठ अधिकारी हैं. उन्होंने कहा है कि हम चाहते हैं कि तनाव खत्म हो.

क्या कहा व्हाइट हाउस ने

वहीं, व्हाइट हाउस के उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जॉन फाइनर ने ‘एबीसी न्यूज’ से कहा कि हम यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं कि हालात और न बिगड़ें. उनका यह बयान अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के मुख्यालय ‘पेंटागन’ द्वारा पश्चिम एशिया में लड़ाकू विमानों का दस्ता और विमान वाहक पोत तैनात करने का फैसला किए जाने के बीच आया है.

Read Also : Israel Hamas War: हमास नेता इस्माइल हनिया पर 7 किलोग्राम के हथियार से लैस रॉकेट से साधा गया निशाना

अलर्ट मोड में इजराइल

इस बीच इजराइल ने बम रोधी शिविर बनाने शुरू कर दिए हैं. उसने अप्रैल में एक हवाई हमले में ईरान के दो शीर्ष सैन्य अधिकारियों की मौत के बाद तेहरान द्वारा की गई अप्रत्याशित सैन्य कार्रवाई के मद्देनजर यह कदम उठाया है. इजराइल की बचाव एजेंसी ‘मेगन डेविड एडम’ ने बताया कि रविवार को तेल अवीव के पास एक व्यक्ति ने चाकू से वार कर दो बुजुर्गों की हत्या कर दी. इजराइली पुलिस ने कहा कि यह हमला एक फिलिस्तीनी उग्रवादी ने किया, जिसे बाद में मार गिराया गया.
(इनपुट पीटीआई)

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें