लाइव अपडेट
सदन की गरिमा और शिष्टाचार बनाए रखें सांसद: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला
हंगामें के बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सांसदों से सदन की गरिमा और शिष्टाचार बनाए रखने का आग्रह किया. उन्होंने कहा कि सदन संसदीय संवाद के लिए है, जनसंपर्क के लिए नहीं है.
VIDEO | Lok Sabha Speaker Om Birla (@ombirlakota) urges Members to ensure dignity and decourum of the House. He says that the House is for parliamentary dialogue and not for PR.
— Press Trust of India (@PTI_News) August 5, 2024
(Source: Third Party) pic.twitter.com/kESSGuINju
किसानों के मुद्दे पर राज्यसभा में जोरदार हंगामा
राज्यसभा में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम किसान सम्मान निधि पर चर्चा कर रहे थे. कांग्रेस ने किसानों को सीधी मदद की बात की, लेकिन कांग्रेस ने कभी प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि जैसी योजना नहीं बनाई. हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने यह योजना बनाई. उन्हें (विपक्ष) समझ में नहीं आएगा, लेकिन छोटे किसानों के लिए 6000 रुपये की राशि मायने रखती है. इस किसान सम्मान निधि के कारण किसान आत्मनिर्भर बने हैं, किसान सशक्त भी हुए हैं और किसानों का सम्मान भी बढ़ा है. उन्हें (विपक्ष) किसानों का सम्मान नहीं दिख रहा है.
राज्यसभा से कांग्रेस सदस्यों ने वॉकआउट किया
किसानों के मुद्दे पर राज्यसभा से कांग्रेस सदस्यों ने वॉकआउट किया.
राज्यसभा से कांग्रेस सदस्यों ने वॉकआउट किया
किसानों के मुद्दे पर राज्यसभा से कांग्रेस सदस्यों ने वॉकआउट किया.
हम जीडीपी का 1.9 प्रतिशत स्वास्थ्य पर खर्च कर रहे हैं, लोकसभा में जेपी नड्डा ने कहा
लोकसभा में स्वास्थ्य मंत्रालय के नियंत्रणाधीन अनुदान की मांगों पर चर्चा का जवाब देते हुए स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी गई. इसके बजट आवंटन में दस वर्ष में 164 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई. उन्होंने कहा कि हम जीडीपी का 1.9 प्रतिशत स्वास्थ्य पर खर्च कर रहे हैं, आगे इसे बढ़ाने वाले हैं.
वक्फ बोर्ड मामले पर सपा नेता अवधेश प्रसाद ने क्या कहा
समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने वक्फ बोर्ड की शक्तियों पर अंकुश लगाने के लिए संसद में विधेयक पेश करने की चर्चा पर कहा कि मुझे विधेयक की विषय-वस्तु को पढ़ने और जांचने दीजिए. मुझे यह समझने दीजिए कि आज इस विधेयक को लाने से किसे फायदा होगा और फिर मैं इस पर कुछ कहूंगा.
VIDEO | "Let me read and examine the contents of the bill and understand who will benefit from bringing this bill today and then I will say anything on this," says Samajwadi party MP Awadhesh Prasad (@AwadheshPrasad_) on talks of centre introducing bill in Parliament to curb… pic.twitter.com/Dca08zXBwu
— Press Trust of India (@PTI_News) August 5, 2024
वक्फ बोर्ड मामले पर आई बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी की प्रतिक्रिया
केंद्र सरकार वक्फ बोर्ड की संपत्तियों पर नियंत्रण के लिए विधेयक ला सकती है. इस पर पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा है कि वक्फ व्यवस्था को 'मुझे मत छुओ' वाली सोच से बाहर निकालने की जरूरत है. समावेशी सुधार पर सांप्रदायिक मानसिकता थोपना न तो देश के लिए अच्छा है और न ही समुदाय के लिए.
watch | Delhi: On media reports that the central government is likely to bring a bill to curb the powers of the Waqf Board over assets, former Union Minister & BJP Leader Mukhtar Abbas Naqvi says, "It's needed to take out the Waqf system from the 'touch me not' thinking. Neither… pic.twitter.com/6nShBJLr9Q
— ANI (@ANI) August 5, 2024
ओबीसी-क्रीमी लेयर के संबंध में लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस
ओबीसी-क्रीमी लेयर के संबंध में लोकसभा में अपने स्थगन प्रस्ताव नोटिस पर कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने कहा कि आज संसद ने ओबीसी क्रीमी लेयर मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव पेश किया है जो 2017 से लंबित है. पीएम मोदी दावा करते हैं कि वे ओबीसी के बेटे हैं, लेकिन उनकी सरकार में, 2017 से उन्होंने क्रीमी लेयर की सीमा नहीं बढ़ाई है. यह दर्शाता है कि उनकी मंशा अलग है और उनका प्रचार और मार्केटिंग अलग है.
watch | Delhi: On his Adjournment Motion notice in Lok Sabha regarding OBC-Creamy Layer, Congress MP Manickam Tagore says, "Today, the parliament has moved an Adjournment motion on the OBC creamy layer issue which has been pending since 2017. PM Modi claims that he is an OBC… pic.twitter.com/igJnwev48g
— ANI (@ANI) August 5, 2024
वक्फ बोर्ड मामले पर कांग्रेस की प्रतिक्रिया
कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने केंद्र द्वारा वक्फ बोर्ड की शक्तियों पर अंकुश लगाने के लिए संसद में विधेयक पेश करने की चर्चा पर कहा कि हम सभी जानते हैं कि 1995 के वफ्त बोर्ड अधिनियम में कई मुद्दों पर बात की गई थी .सरकार की मंशा बहुत महत्वपूर्ण है. यह सरकार नफरत फैलाने, विभाजन और भेदभाव फैलाने की मंशा रखती है. यह सरकार इन तीन चीजों के लिए लोकप्रिय है.
VIDEO | "We all know that the 1995 Waft Board Act spoke about many issues...the intent of the government is very important...this government intends to spread hate, to spread division and discrimination. This government is popular for these three things. Hope that they come up… pic.twitter.com/pBOAoVT7Pd
— Press Trust of India (@PTI_News) August 5, 2024
वक्फ अधिनियम में संशोधन के लिए विधेयक आज हो सकता है पेश
सरकार वक्फ बोर्ड को नियंत्रित करने वाले 1995 के कानून में संशोधन करने के लिए संसद में आज एक विधेयक ला सकती है. ऐसा इसलिए ताकि इनके कामकाज में अधिक जवाबदेही और पारदर्शिता सुनिश्चित हो सके. साथ हीं, इन निकायों में महिलाओं की अनिवार्य भागीदारी हो सके.