17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ककोलत जलप्रपात पहुंच सौंदर्यीकरण का आनंद उठा रहे हैं सैलानी, जाने के पहले इन चीजों का रखें ध्यान…

Kakolat Waterfalls: ककोलत जलप्रपात के खुल जाने से सैलानियों में काफी खुशी देखी जा रही है. बता दें कि ककोलत जलप्रपात में महिला एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है. सप्ताह में एक दिन अब बंद भी रहेगा, वहीं टिकट के नियमों में भी बदलाव किया गया है.

Kakolat Waterfalls: नवादा जिले के गोविंदपुर प्रखंड के ककोलत जलप्रपात में रविवार को सैलानियों की भीड़ उमड़ पड़ी. सैकड़ों की संख्या में सैलानियों व कांवड़ियों ने ककोलत शीतल जलप्रपात पहुंचकर आनंद उठाएं. लोगों ने कुंड में स्नान करने के बाद ककोलत जलप्रपात सौंदर्यीकरण का भी आनंद लिया.

ककोलत जलप्रपात के खुल जाने से सैलानियों में काफी खुशी देखी जा रही है. रविवार को स्नान करने पहुंचे कई पर्यटकों ने कहा कि ककोलत बहुत दिनों से बंद था. जिससे यहां आने पर लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ जाता था. अब ककोलत खुल जाने से सैलानियों को लौटना नहीं पड़ेगा. आज हमलोग इस जलप्रपात का आनंद उठा रहे हैं. इसका सौंदर्यीकरण लोगों को आकर्षित कर रहा है, पहले से बहुत अच्छा दिख रहा है.

बता दें कि ककोलत जलप्रपात में महिला एवं पुरुषों के नहाने के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गई है. महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम, कैफेटेरिया, प्रशासनिक भवन, अमानती रूम, शौचालय, पार्किंग आदि की व्यवस्था की गई है. सैलानियों ने कहा कि पहले से काफी अच्छी व्यवस्था हो गई है.

ये भी पढ़ें: शिवभक्तों को मिलेगा लाभ, अब सप्ताह में एक दिन के बजाय चार दिन चलाई जाएगी यह स्पेशल ट्रेन, जानें टाइमिंग…

शनिवार और रविवार को टिकट शुल्क 20 रुपए (Kakolat Waterfall Ticket Prices)

सैलानियों के प्रवेश के लिए प्रवेश द्वार के पास टिकट काउंटर बनाया गया है. लोगों को टिकट काउंटर से टिकट लेने के बाद गेट के अंदर प्रवेश दिया जाता है. इसके लिए मेन गेट पर वन विभाग कर्मी को तैनात किया गया है. शनिवार व रविवार को टिकट शुल्क के रूप में 20 रुपया लिया जाता है. प्रति व्यक्ति 10 रुपया निर्धारित किया गया है.

वाहन पार्किंग के लिए मोटरसाइकिल का 20 रुपए, तीन पहिया वाहन का 30 रुपए, चार पहिया वाहन 50 रुपए और बस तथा भारी वाहन का 100 रुपए निर्धारित किया गया है.

प्रत्येक बुधवार को बंद रहेगा ककोलत

उन्होंने कहा कि सप्ताह में एक दिन प्रत्येक बुधवार को ककोलत बंद रहेगा. सुरक्षा के दृष्टिकोण से सुबह 7:00 बजे से संध्या 4:00 बजे तक ही टिकट काउंटर खुला रहेगा और संध्या 5:00 बजे तक ककोलत परिसर से सैलानियों को खाली करवा दिया जाएगा. ककोलत परिसर में साफ-सफाई को लेकर स्नान के लिए सैलानियों को साबुन, शैंपू लाने पर प्रतिबंध लगाया गया है.

एक रियलिटी शो और दो विनर, अर्थव-अविर्भव Superstar Singer 3 के चैंपियन घोषित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें