Road Accident in Jharkhand: गिरिडीह जिले के जमुआ में एक बड़ी दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई. 3 अन्य घायल हो गए. घटना रविवार की आधी रात को करीब 12:00 बजे जमुआ के कोदंबरी के पास हुई. एक बोरिंग गाड़ी और एक ट्रक के बीच जबरदस्त टक्कर हुई, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
अस्पताल में इलाज के दौरान 2 लोगों ने दम तोड़ा
घायलों को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. इलाज के दौरान अस्पताल में 2 लोगों की मौत हो गई. अब भी कई लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जमुआ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सभी का इलाज चल रहा है. मृतकों में बनियाडीह के महेशलिट्टी गांव के डिस्को राय और टुंडी प्रखंड के रांगाटांड गांव के शीलाचंद टूड्डू शामिल हैं.
अस्पताल में जहां-तहां रखकर किया गया घायलों का इलाज
गिरिडीह जिले के जमुआ स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. वाहनों में हुई जबरदस्त टक्कर के बाद जब देर रात 5 घायलों को इलाज के लिए यहां लाया गया, तो पूरी तरह से अव्यवस्था का माहौल था. जहां-तहां घायलों को लिटा दिया गया. कुछ घायलों को बेड पर, तो कुछ को जमीन पर ही लिटा दिया गया.
परिजनों ने लगाया इलाज में लापरवाही का आरोप
घायल व मृतक के परिजनों ने अस्पतालकर्मियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है. बताया गया कि यदि अस्पताल के कर्मी समय रहते घायलों को रेफर कर देते या बेहतर तरीके से इलाज करते, तो 2लोगों की मौत नहीं होती. इलाज के अभाव में ही दोनों की मौत हुई है. परिजनों ने बताया कि जब घायलों को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, उस वक्त कोई डॉक्टर मौजूद नहीं था.
इलाज में लापरवाही का आरोप बेबुनियाद : सीएचओ प्रभारी
उन्होंने कहा कि अस्पताल में उस वक्त एक-दो कर्मचारी ही थे. इधर, सीएचओ प्रभारी बलराम सिंह गुजर ने कहा कि जख्मी हालत को में कुछ लोगों को रविवार की रात को लगभग 12:00 बजे यहां लाया गया. इलाज शुरू किया ही गया था कि 2 मरीजों ने दम तोड़ दिया. इलाज में लापरवाही का आरोप बेबुनियाद है.
Jharkhand Trending Video
Also Read
गिरिडीह में कार और ट्रक की जोरदार टक्कर, 5 घायल, एक की स्थिति गंभीर
अलग-अलग दुर्घटनाओं में वृद्धा की मौत, तीन युवक गंभीर