Bihar: भागलपुर के पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत खरीक थाना क्षेत्र के मिरजाफरी में मो शब्बीर अंसारी के घर में शौचालय की टंकी का सेंटरिंग खोलने के दौरान उस्मानपुर के तुफानी मंडल के पुत्र कामदेव मंडल (25) व मिरजाफरी के ही मो गुफरान के पुत्र मो समीउल्ला उर्फ साजिद (22) की मौत हो गयी. वहीं, दोनों को बचाने के दौरान मेठ अशोक शर्मा बेहोश हो गया, जिसे लोगों ने बाहर निकाला. शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.
सेंटरिंग खोलने के लिए टंकी के अंदर घुसने पर हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार कामदेव मंडल शौचालय की टंकी का सेंटरिंग खोलने के लिए टंकी के अंदर घुसा और बेहोश होकर अंदर ही गिर गया. यह देख साथी साजिद उसे बचाने के लिए टंकी के अंदर घुसा, तो वह भी बेहोश होकर गिर गया और दोनों की मौत टंकी के अंदर ही हो गयी. दोनों के गिरने के बाद मेठ अशोक शर्मा टंकी में घुसा और वो भी बेहोश हो गया, लेकिन लोगों ने उसे खींच कर बाहर निकाल लिया.
ALSO READ: Bihar News: भागलपुर में कांवड़ियों से लूटपाट, जीरोमाइल चौक पर बदमाशों ने मारपीट कर छीने पैसे
घटना के बाद मची अफरा-तफरी
घटना के बाद अफरा-तफरी मच गयी और लोगों की भीड़ जुट गयी. सूचना मिलने पर खरीक पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से दोनों का शव टंकी से निकाला और पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल भेजा. स्थानीय लोगों के अनुसार टंकी के अंदर पर्याप्त ऑक्सीजन नहीं मिलने के कारण दोनों मजदूर की दम घुटने से मौत हो गयी.
ग्रामीणों ने मुआवजा देने की मांग की
ग्रामीणों ने बताया कि दोनों मृतक काफी गरीब परिवार से हैं. वे लोग दोनों मृतकों के परिजनों को उचित मुआवजा देने की मांग करते हैं. मृतक के परिजनों ने बताया कि कामदेव के पिता की मौत एक साल पहले हो गयी थी. कामदेव मजदूरी करके अपना आजीविका चलाता था. उस्मानपुर के मुखिया गणेश मंडल ने बताया कि इस संदर्भ में सीओ को सूचना दी गयी है. सीओ ने पीड़ित परिवार को सहायता राशि देने की बात कही है. वहीं शवों का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है.