Bihar Flood News: बिहार के आसपास के राज्यों में लगातार हो रही बारिश से सभी नदियों का जलस्तर उफान पर है. ऐसे में निचले इलाकों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं. इसी क्रम में रोहतास के सासाराम से एक खबर आ रही है जहां सोन नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया. जिसकी वजह से पशुओं के लिए चारा लाने गए बिहार और झारखंड के करीब 40 लोग नदी के बीच बने टापू पर फंस गए. एसडीआरएफ की टीम द्वारा रेस्क्यू कर इनलोगों को बचाया गया है.
बता दें कि रोहतास के चुटिया थाना क्षेत्र के रहने वाले 15 से अधिक पशुपालक सोन नदी के बीच में स्थित ऊंचे स्थान टीले पर फंस गए थे. जिनलोगों को निकालने के लिए एसडीआरएफ की टीम को लगाई गई है. झारखंड के गढ़वा जिले के केतार के लोहरगाढ़ा के पास ज्यादातर लोग अभी भी फंसे हुए थे. जिसमें बिहार के रोहतास जिला के चुटिया के अलावा झारखंड के गढ़वा के केतार के भी कुछ लोग बताए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: पटना में पंजाब नेशनल बैंक से करीब बीस लाख की लूट, नकाब में थे अपराधी, पुलिस जांच में जुटी…
सभी फंसे लोगों को रोहतास की ओर से निकाला जा रहा है
जानकारी के मुताबिक करीब 40 लोग फंसे थे. जिसमें से लगभग सभी लोगों को रोहतास की ओर निकालने की प्रयास जारी है. अभी भी तीन या चार लोगों की फंसे होने की सूचना है. कहा जा रहा है कि वहां पर कई मवेशी भी फंसे हुए हैं. लोगों को वहां से सुरक्षित निकालने के बाद मवेशियों को भी निकालने की कोशिश की जाएगी.
इस रेस्क्यू ऑपरेशन में एसडीआरएफ की टीम लगी हुई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि मवेशी को चारा देने एवं थोड़ा बहुत खेती करने के लिए हमलोग सोन नदी के बीच के टीले पर जाते हैं. लेकिन अचानक सोन नदी में बाढ़ आने के कारण यह दिक्कत हुई है.
दुश्मनों पर गरजे बेंजामिन नेतन्याहू, कहा- हर हमले का देंगे मुंहतोड़ जवाब