21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह : दुखहरण नाथ मंदिर में पूजा करने आया युवक उसरी नदी में डूबा

गिरिडीह में धनबाद से आए युवक की नदी में नहाने के दौरान गहरे पानी में डूब जाने का मामला सामने आया है. स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक को ढूंढा जा रहा है.

गिरिडीह : अजीडीह स्थित बाबा दुखहरण नाथ मंदिर के पास उसरी नदी में नहाने के दौरान सोमवार को एक युवक डूब गया. नदी में युवक की खोजबीन की जा रही है. स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक को ढूंढा जा रहा है. युवक के पानी में डूबने की खबर मिलने के बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. पानी में डूबे युवक की पहचान गौतम कुमार के रूप में की गई जो धनबाद के सिजुआ का रहनेवाला है.

धनबाद से पूजा करने आया था युवक

बताया गया गया कि दुखहरण नाथ मंदिर में पूजा करने के लिए यह अपने परिजनों के साथ धनबाद से आया था. यह पूजा करने के लिए नदी में स्नान करने के लिए गया. नहाने के दौरान पैर फिसलने से यह नदी के गहरे पानी में चला गया. हालांकि युवक ने नदी से बाहर निकलने का पूरा प्रयास किया, लेकिन पानी के तेज बहाव मे बह गया. इस घटना के बाद कोहराम मच गया. घटना की सूचना पा कर मुफ्फसिल थाना पुलिस मौके पर पहुँच चुकी है. ग्रामीणों के सहयोग से युवक की तलाश जारी है. इधर प्रशासन के स्तर से गोताखोर को बुलाने की कारवाई शुरू कर दी गई है.

Also Read : बंगाल में आई बाढ़ को लेकर ममता बनर्जी ने झारखंड को ठहराया दोषी, हिमंता बिस्वा सरमा ने दे दी ये नसीहत

Also Read : Jharkhand Rain Alert: झारखंड में अभी नहीं थमेगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें