Bangladesh Violence: शेख हसीना के ढाका छोड़कर चले जाने की खबरों के बीच सेना प्रमुख जनरल वकार-उज-जमां ने टेलीविजन पर दिए गए अपने संबोधन में कहा, मैं देश की सारी जिम्मेदारी ले रहा हूं. कृपया सहयोग करें. ऐसी अपुष्ट खबरें है कि वह (हसीना) भारत के किसी शहर के लिये रवाना हो गई हैं. सेना प्रमुख ने कहा कि उन्होंने राजनीतिक नेताओं से मुलाकात की और उन्हें बताया कि सेना कानून-व्यवस्था की जिम्मेदारी संभालेगी.
प्रदर्शनकारियों पर गोली नहीं चलाने की अपील
देश भर में विरोध प्रदर्शनों के बीच जनरल ने कहा कि उन्होंने सेना और पुलिस दोनों से गोली न चलाने को कहा है. जमां ने प्रदर्शनकारियों से संयम बरतने और हिंसा बंद करने का आग्रह किया.
प्रदर्शनकारियों ने पीएम आवास पर किया कब्जा
प्रदर्शनकारियों ने प्रधानमंत्री आवास पर कब्जा कर लिया है. पीएम आवास में घुसकर प्रदर्शनकारियों ने जमकर उत्पात मचाया है. सोशल मीडिया में कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें एक प्रदर्शनकारी पीएम आवास के सोफे पर बैठा दिख रहा है.
शेख हसीना को क्यों ढाका छोड़कर भागना पड़ा
प्रदर्शन को लेकर शेख हसीना और सेना के बीच टकराव की स्थिति बन गई थी. सभी जनरलों ने सेना उतारने का विरोध किया था. पूर्व सेना अफसर भी सरकार के विरोध में उतरे. सेना ने सरकार से तुरंत पीछे हटने को कहा था. सेना ने प्रदर्शनकारियों पर सख्ती से इनकार किया था.