Flower Show 2024: जमशेदपुर-झारखंड के जमशेदपुर में फ्लावर शो का आयोजन किया जाएगा. इसमें फूलों की विभिन्न प्रजातियां देखने को मिलेंगी. बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में 34वें एनुअल फ्लावर शो की घोषणा हॉर्टिकल्चर सोसाइटी की आमसभा में की गयी. 29 दिसंबर से इस फ्लावर शो की शुरुआत की जाएगी. एक जनवरी 2025 को इसका समापन किया जाएगा.
बिष्टुपुर में 34वां एनुअल फ्लावर शो होगा
जमशेदपुर की हॉर्टिकल्चर सोसाइटी की आठवीं वार्षिक आमसभा एसएनटीआई ऑडिटोरियम बिष्टुपुर में हुई. सोसाइटी की चेयरपर्सन रुचि नरेंद्रन ने क्षेत्रीय बागवानी को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता दोहराई. उन्होंने कहा कि 29 दिसंबर 2024 से एक जनवरी 2025 तक गोपाल मैदान बिष्टुपुर में 34वां एनुअल फ्लावर शो आयोजित किया जायेगा. मौके पर शो के ब्रोशर का विमोचन किया गया.
गार्डन ऑफ द इयर जनवरी के पहले सप्ताह में
जनवरी के पहले सप्ताह में गार्डन ऑफ द इयर होगा. सर दोराबजी पार्क में गुलाब उद्यान बनाया जाएगा. इसमें लोगों को गुलाब की विभिन्न प्रजातियां देखने को मिलेंगी. हॉर्टिकल्चर सोसाइटी की अध्यक्ष सुमिता नूपुर ने स्वागत भाषण दिया. उन्होंने फ्लावर शो, गार्डेन ऑफ द इयर सहित सालभर की गतिविधियों और उपलब्धियों को सामने रखा. बैठक में पहली बार भाग ले रहे 37 नये सदस्यों को विशेष मान्यता दी गयी.
प्रश्नोत्तरी सत्र का भी आयोजन
हॉर्टिकल्चर सोसाइटी की महासचिव अनुराधा महापात्रा ने सचिवीय रिपोर्ट प्रस्तुत की. बिपिन कुमार ने ऑडिट रिपोर्ट पढ़ी. इसे सर्वसम्मति से मंजूरी दी गयी. अंत में प्रश्नोत्तरी सत्र हुआ. संयुक्त सचिव अश्विनी कृष्ण श्रीवास्तव ने धन्यवाद ज्ञापन किया. मौके पर संरक्षक चाणक्य चौधरी व अन्य मौजूद थे.
Also Read: Hemant Soren Gift: सीएम हेमंत सोरेन का 50 लाख महिलाओं को तोहफा, हर साल 12 हजार रुपए, जल्द करें आवेदन
Also Read: हर व्यक्ति को जीवन में कम से कम एक पौधा जरूर लगाना चाहिए : सबा आलम अंसारी
Also Read: …तो 20 साल बाद कोई घुसपैठिया होगा झारखंड का मुख्यमंत्री, जमशेदपुर में बोले हिमंत बिस्व सरमा