हम अपने है कौन’ के 30 साल
30 years of Hum Aapke Hain Koun: बॉलीवुड में जब भी राजश्री प्रोडक्शंस का नाम लिया जाएगा सबसे पहला नाम फिल्म हम अपने है कौन का ही आएगा, फिल्म के डायलॉग हो या माधुरी का डांस, फिल्म का हर पहलू आज हाय फेमस है, और दर्शकों के दिलों में राज करता है, फिल्म में टफी से लेके माए की माए गाने तक आज ही लोगों के बीच याद किए जाते है, हम अपने है कौन एक ऐसी फिल्म है जिसे परिवार के साथ बैठ के लंच टाइम हो या डिनर टाइम कभी भी देखा जा सकता है, आज फिल्म को रिलीज हुए प्योर तीस साल हो गये है, फिल्म में निशा और प्रेम की जोड़ी आज भी लोगों को उतनी ही पसंद है. सलमान खान और माधुरी दीक्षित की इस सुपरहिट फिल्म को सूरज बड़जात्या ने निर्देशित किया था. इसमें अनुपम खेर भी एक इंपोर्टेंट रोल में नजर आये थे उन्होंने फिल्म से जुड़ा एक इंस्पिरेशनल किस्सा शेयर किया है.
Also read:Viduthalai : विजय सेतुपति की अदाकारी और एक अनोखी फिल्म जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगी
फेस स्ट्रोक के बावजूद शूटिंग
अनुपम खेर को फिल्म की शूटिंग के दौरान फेस स्ट्रोक चेहरे हो गया था। ‘आप की अदालत’ के एक पुराने एपिसोड में खेर ने बताया कि जब वह अनिल कपूर के घर गए थे, तो सुनीता कपूर ने उनसे कहा कि उनकी एक आंख नहीं झपक रही है. अगले दिन जब वह ब्रश कर रहे थे, तो पानी उनके मुंह से बाहर गिर गया.खेर तुरंत यश चोपड़ा के पास गए और अपनी स्थिति बताई.
डॉक्टर की सलाह और खेर का हौसला
डॉक्टर ने उन्हें दो महीने तक आराम करने की सलाह दी, लेकिन अनुपम खेर ने शूटिंग न छोड़ने का फैसला किया. उन्होंने सीधे फिल्मिस्तान जाकर शूटिंग शुरू कर दी. माधुरी दीक्षित और सलमान खान को लगा कि वह मजाक कर रहे हैं, लेकिन बाद में खेर ने सभी को अपनी स्थिति के बारे में बताया और कहा कि वह शूटिंग के लिए तैयार हैं.
कौन सा था फिल्म का हो अहम हिस्सा
हम अपने है कौन के गाने तो सब कि जुबान पर आज ही उतने ही मशहूर है जितने तीस साल पहले थे, फिल्म का अन्ताक्षरी सीन तो सभी को याद होगा अनुपम ने बताया कि ये किस्सा फिल्म के उसी सीन से जुडा हुआ है, जब फिल्म में इस पार्ट को शूट किया जा रहा था तब उन्हें फेस स्ट्रोक की प्रॉब्लम थी, पर उन्होंने अपनी कमिटमेंट पूरी करने के लिए अपने काम को जरूरी समझा.
‘हम अपने है कौन’ का प्रभाव
‘हम अपने है कौन’ ने बॉलीवुड फैमिली सिनेमा काई मतलब समझाया थ फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 135 करोड़ का बिजनेस किया था और उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी, फिल्म आज भी लोगों के बीच उतनी ही मशहूर है और एक कल्ट क्लासिक हिट मानी जाती है.
Entertainment Trending videos