बरकट्ठा.
कलहाबाद और केंदुआ गांव के बीच बना डायवर्सन के टूटने से लोगों को परेशानी हो रही है. दो गांव को जोड़ने वाली सड़क पर पुल के निर्माण को लेकर केंदुआ नदी पर डायवर्सन बनाया गया था. पिछले दो-तीन दिनों की हुई बारिश में डायवर्सन बह गया. इस मार्ग से ग्राम कलहाबाद, गयपहाड़ी, पेंसरा, झींगीबराई, गंगपाचो नायक टोला के लोगों का तुर्कबाद, चुगलामो और बरकनगांगो पंचायत से संपर्क कट गया है. इसके कारण सैकड़ों किसान अपना कृषि उत्पाद बेचने मंगलवार व शुक्रवार को तुर्कबाद बाजार और रविवार को छुतहरी कटिया बाजार जाने में असमर्थ हैं. पांच से दस किमी की अधिक दूरी तय कर बाजार जाना पड़ रहा है. साथ ही घसकोडीह, केंदुआ व लालोडीह के लोगों को प्रखंड मुख्यालय व इलाज के लिए जाने के लिए छह से सात किमी अधिक दूरी तय करना पड़ रहा है. ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों व अभिकर्ता से टूटे डायवर्सन को शीघ्र बनवाने की मांग की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है