24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीटीओ ने टोटो-ऑटो चालक संघ व स्कूल प्रबंधन के साथ की बैठक, नियम के तहत ही वाहनों को चालने का दिया निर्देश, टोटो व ऑटो चालक को ड्रेस कोड पहनकर ही परिचालन करें : डीटीओ

जिला परिवहन पदाधिकारी ने एक सप्ताह के अंदर इसका अनुपालन करने के लिए सभी प्रतिनिधियों से भी आग्रह किया

पाकुड़ नगर. जिला परिवहन कार्यालय में डीटीओ संजय पीएम कुजूर की अध्यक्षता में जिला टोटो व ऑटो चालक संघ के साथ बैठक की गयी. इसमें नगर परिषद प्रशासक राजकमल मिश्रा, डीएसपी जितेंद्र कुमार, एमवीआइ सुजीत कुजूर शामिल हुए. बैठक में टोटो व ऑटो चालक के ड्रेस कोड लागू करने व शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को दूर करने को लेकर चर्चा की गयी. डीटीओ ने बताया कि जिले में कुल 621 ही ऐसे टोटो एवं ई-रिक्शा वाहन स्वामी है जो अपने वाहन का पंजीकरण कराकर वाहन का परिचालन कर रहे है. शेष सभी अवैध परिचालन कर रहे है. टोटो व ऑटो चालक संघ के प्रतिनिधियों से अपील करते हुए कहा कि बिना पंजीकरण के परिचालन करने वाले सभी चालकों को इस संबंध में जागरूक किया जाए. बताया कि परिवहन विभाग द्वारा निर्धारित वाहन से संबंधित रंग के ड्रेस कोड पहनकर ही सड़क पर वाहन का परिचालन किया जाए, इस संबंध में जिला परिवहन पदाधिकारी ने एक सप्ताह के अंदर इसका अनुपालन करने के लिए सभी प्रतिनिधियों से भी आग्रह किया. वहीं, जिला ऑटो व ई-रिक्शा ऑनर्स व चालक एसोसिएशन के अध्यक्ष हिसाबी राय ने शहर में जाम की समस्या को लेकर अवगत कराया. साथ ही सुझाव देते हुए बताया कि गृह रक्षा वाहिनी के जवान रांची महानगर में जाकर वहां की ट्रैफिक व्यवस्था संभाल रहे हैं. जबकि उन्हें गृह जिले पाकुड़ में कमान तक नहीं मिलता. अगर इन्हें ट्रैफिक में लगा दिया जाये तो ट्रैफिक के साथ कमान दोनों की समस्या का समाधान हो जायेगा. वहीं, बैठक में अवैध ऑटो व टोटो स्टैंड को हटाने की बात कही गयी.

असुरक्षित वाहन चालने वाले स्कूल प्रबंधन पर होगी कार्रवाई

डीटीओ ने सभी प्राइवेट स्कूल प्रबंधन के साथ भी बैठक की. साथ ही नियमों का पालन कर ही स्कूल वाहन को चालने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने कहा कि स्कूल वाहन पर आगे व पीछे वाहन के नंबर के साथ स्कूल प्रबंधन का मोबाइल नंबर अंकित करना अनिवार्य है. कहा कि गाइडलाइन के अनुरूप स्कूल बसों का संचालन करें. कहा कि बच्चों को लाने-ले जाने के लिए असुरक्षित वाहन वाहन चलाने वाले स्कूल प्रबंधन पर सख्त कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने स्कूल प्रबंधन को वाहनों को विशेष ध्यान देने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें