ठाकुरगंज. किशनगंज होकर गुजरने वाली एनएच 327 ई पर एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने दो शिक्षिकाओं को रौंद दिया. दोनों शिक्षिकाएं स्कूल से अपने घर ठाकुरगंज लौट रही थी. हादसा पौआखाली ओर ठाकुरगंज के बीच डांगीबाड़ी गांव के पास हुआ. घायल दोनों शिक्षिकाओं को इलाज के लिए सिलीगुड़ी ले जाने के दौरान रास्ते में ही मौत हो गयी.
ऐसे हुआ हादसा
मध्य विद्यालय भोगडाबर में कार्यरत सरिता कुमारी ओर नया प्राथमिक विद्यालय खेला भिट्ठा में कार्यरत संजू कुमारी सोमवार को स्कूल में छुट्टी होने के बाद ठाकुरगंज बाजार अपने घर की ओर जा रही थी कि अचानक मैगल पुल के समीप तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक ने पीछे से आकर स्कूटी सवार दोनों महिला को कुचल दिया. दुर्घटना के बाद दोनों महिला शिक्षिकाओं की स्थिति इतनी खराब थी की शरीर का आधा भाग वहीं रह गया. आनन फानन में इस बात की सूचना ठाकुरगंज थाना को की गई. सूचना मिलते ही प्रशिक्षु डीएसपी आदिति सिन्हा के साथ एसआई विपिन कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर तत्काल घायलों को प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य ठाकुरगंज भेजा. जहां चिकित्सकों ने घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए सिलीगुड़ी रेफर कर दिया.
औरंगाबाद की निवासी थी संजू कुमारी
इस बाबत शिक्षकों ने बताया कि संजू कुमारी बीपीएससी के द्वारा बहाल शिक्षिका थी और उसके दो बच्चे है, ठाकुरगंज में घर किराये पर लेकर वह रहती थी. वही सरिता कुमारी ठाकुरगंज के क्लब फील्ड में रहा करती थी इसके पति व्यवसाय करते हैं.इनके भी दो बच्चे है. इधर घटना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं शिक्षकों में भी इस घटना के बाद उदासी फैल गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है