केतार थाना क्षेत्र के कधवन गांव में सोमवार की सुबह विषैलें सर्प के डंसने से विनय यादव की 35 वर्षीय पत्नी बांसमती देवी की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार वह सुबह अपने खेत में बिहन करने जा रही थी. इसी दौरान विषैले सांप ने उसे डंस लिया. इसके बाद ग्रामीणों ने उस सांप को पकड़ लिया. इसके बाद बांसमती को इलाज के लिए भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया. पर इस दौरान मरीज की तबीयत काफी बिगड़ गयी. भवनाथपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मामूली इलाज के बाद उसे रेफर कर दिया गया. पर रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी. इस घटना से गांव में आक्रोश का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि यदि केतार स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चालू रहता और यहां पर एंटी वेनम इंजेक्शन मौजूद होता, तो आये दिन सर्पदंश से हो रही मौत को रोका जा सकता था. उल्लेखनीय है कि गत 15 दिनों के दौरान सर्पदंश से चार लोगों की मौत हो गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है