रमना प्रखंड में अबुआ आवास योजना दिलाने के नाम पर रिश्वत लेन-देन के मामले को लेकर बहियार कला गांव में मुखिया पति व पंचायत सेवक के बीच जमकर मारपीट हुई है. इस मामले में दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. अबुआ आवास में पैसा लेकर सूची में हेराफेरी करने का आरोप कुछ दिन पूर्व प्रखंड प्रमुख करूणा सोनी ने भी लगाया था. उन्होंने एक बयान में कहा है कि पिछली बार भी आवास देने के नाम पर पैसे की उगाही की गयी थी. साथ ही आवास की सूची की मांग को लेकर प्रमुख व 20 सूत्री उपाध्यक्ष बीडीओ कक्ष में गये, तो उन्हें बैठक कक्ष से बाहर निकाल दिया गया था. इसके चार दिन बाद ही अबुआ आवास योजना में कमीशन को लेकर मुखिया पति व पंचायत सेवक में मारपीट का मामला सामने आया है. इस संबंध में बहियारकला मुखिया पति अमरेश उरांव ने रमना थाना में आवेदन देकर कहा है कि पंचायत सेवक मो हुसैन अंसारी ने उन्हें पंचायत भवन बुलाकर ग्रामीणों से अबुआ आवास दिलाने के नाम पर 20-20 हजार रुपये लेकर देने को कहा. उनके इंकार करने पर जाति सूचक शब्दों के साथ गाली गलौज किया गया. साथ ही बाइक की चाबी से आंख पर वार करते हुए मारपीट की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है