20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो पक्षों के हिंसक झड़प में हुई गोलीबारी, चार गिरफ्तार

पैसों के लेन-देन को लेकर रविवार की देर संध्या स्थानीय बड़ी मिसिया गांव में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई.

सरमेरा (नालंदा) . पैसों के लेन-देन को लेकर रविवार की देर संध्या स्थानीय बड़ी मिसिया गांव में दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई. गोलीबारी के साथ-साथ ईंट पत्थरों की वर्षा कर उग्र हुए दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर जानलेवा हमला कर दिया. हालांकि मौके पर घटनास्थल पर थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी अजहरुद्दीन तथा सहायक थानाध्यक्ष विकास कुमार यादव सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के पहुंच जाने के कारण किसी के जान माल का नुकसान होने से बाल बाल बच गया. जो बड़ी राहत भरी खबर है. घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी ने दोनों पक्षों को शांत करने के लिए कड़ी मशक्कत कर समझाने बुझाने का पुरजोर प्रयास किया. परंतु कोई पक्ष मानने को तैयार नहीं हुए. अंतत: दोनों पक्षों के दो-दो लोगों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. गिरफ्तार होने वालों में बालेश्वर पासवान, विकास कुमार, सचिन कुमार तथा दुलारचंद पासवान शामिल है. साथ ही घटनास्थल से गोली का एक खोखा तथा एक तलवार बरामद किया गया है. थाना अध्यक्ष ने बताया कि गांव के एक पक्ष के नंदकुमार पासवान का पुत्र सुदर्शन कुमार ने गांव के ही कुछ लोगों से प्राइवेट कंपनी में नौकरी दिलाने के नाम पर पांच-पांच हजार रुपये प्रति व्यक्ति वसूला था. राशि वसूलने के साथ शर्त यह भी था की नौकरी नहीं मिलने की स्थिति में ली गई राशि वापस कर दी जाएगी. नौकरी नहीं होने पर कथित ठग ने लोगों से वसूली गई रकम वापस लौटने में आनाकानी करने लगा. पीड़ित पक्ष के लोग लगातार पैसे की मांग करने लगे. पैसा वापस नहीं होने के कारण कथित ठग के एक रिश्तेदार ने ही उसका मोबाइल यह कह कर ले लिया कि पैसा दोगे तो मोबाइल दूंगा. इस क्रम में तू-तू, मय-मय होते होते विवाद इस कदर बढ़ गई कि हिंसक रूप ले लिया. फलस्वरुप पीड़ित पक्ष के लोग उग्र हो गए. जिसके कारण मामला हिंसा में तब्दील हो गई.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें