24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Saran News : कल से 10 केद्रों पर शुरू होगी सिपाही भर्ती परीक्षा

Saran News : छपरा केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से आयोजित सिपाही भर्त्ती परीक्षा छपरा के 10 केंद्रों पर सात, 11, 18, 21, 25 एवं 28 अगस्त को आयोजित होगी. परीक्षा को स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न करने के लिए जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से निर्देश जारी कर दिया है.

Saran News : छपरा केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से आयोजित सिपाही भर्त्ती परीक्षा छपरा के 10 केंद्रों पर सात, 11, 18, 21, 25 एवं 28 अगस्त को आयोजित होगी. परीक्षा को स्वच्छ एवं कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न करने के लिए जिलाधिकारी अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से निर्देश जारी कर दिया है. इसमें बताया गया है कि प्रत्येक परीक्षा दिवस को परीक्षा एक पाली में मध्याह्न 12:00 बजे से 02:00 बजे अपराहन तक आयोजित होगी. सभी अभ्यर्थी 09:30 बजे पूर्वाहन तक केन्द्र पर रिपोर्टिंग करेंगे. परीक्षा प्रारंभ होने से एक घंटा पूर्व तक परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति होगी. अर्थात 11 बजे पूर्वाह्न के बाद परीक्षार्थियों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी.

Saran News : सभी केंद्रों पर सीसीटीवी और जैमर की व्यवस्था

परीक्षा को कदाचारमुक्त, शांतिपूर्ण एवं स्वच्छ वातावरण में संचालन हेतु पदाधिकारी पुलिस पदाधिकारी, स्टेटिक, जोनल, उड़नदस्ता दंडाधिकारी सहित पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. प्रतिनियुक्त पदाधिकारी, दंडाधिकारी एवं पुलिस बल को केन्द्रीय चयन पर्षद द्वारा दिये गये अनुदेशों को अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है. वे अपने प्रतिनियुक्त स्थल पर परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व पहुंचकर परीक्षा की समाप्ति तक विधि व्यवस्था को सधारित करेंगे. परीक्षा प्रारंभ होने से लेकर समाप्ति तक अनुमंडल पदाधिकारी सदर, छपरा द्वारा परीक्षा केन्द्र के 500 गज की परिधि में भारत नागरिक सुरक्षा संहिता की सुसंगत के अंतर्गत निषेधाज्ञा लागू रहेगी.परीक्षा कक्ष में प्रत्येक बेंच पर दो परीक्षार्थियों की बैठने की व्यवस्था होगी, ताकि परीक्षार्थियों की बीच तीन फीट की दूरी बनी रहे. प्रत्येक 24 परीक्षार्थियों पर दो वीक्षक प्रतिनियुक्त होंगे, परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा संबंधी प्रत्येक गतिविधियों की वीडियोग्राफी होगी. साथ ही बॉयोमेट्रिक उपस्थिति के साथ फोटोग्राफी भी की जाएगी. सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी कैमरा के साथ जैमर लगाया गया है.

Saran News : केंद्र आधिक्षकों के हुई बैठक

परीक्षा संचालन को लेकर केंद्र अधीक्षकों के साथ बैठक भी की गई. जिसमें बताया गया कि सभी केन्द्राधीक्षक, प्रतिनियुक्त स्टैटिक दण्डाधिकारी-सह-प्रेक्षक तथा पुलिस दण्डाधिकारी के उपस्थिति में परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर अभ्यर्थियों की सधन जाँच कर अभ्यर्थियों के ई-प्रवेश पत्र पर छपे फोटो का मिलान करते हुए परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने देंगे. परीक्षा कक्ष में क्लिपबोर्ड, स्लाइस रुल, कैलकुलेटर मोबाईल फोन, डिजिटल डायरी एवं अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, कागजात या किताब आदि ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा.सभी पदाधिकारियों को चयन पर्षद के दिशा निदेशों का अक्षरशः अनुपालन करते हुये परीक्षा का अयोजन सुनिश्चित कराने का स्पष्ट निदेश दिया गया. परीक्षा हेतु सदर अनुमंडल कार्यालय के परिसर में जिला नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है. जिसका दूरभाष संख्या-06152 242444 है. नियंत्रण कक्ष के प्रभारी पदाधिकारी सुजीत कुमार, कार्यपालक दण्डाधिकारी सदर, छपरा रहेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें