फतेहपुर. एसी पूनम कच्छप, जिला उपनिर्वाचन पदाधिकारी अनिता केरकेट्टा ने प्रखंड कार्यालय फतेहपुर में निर्वाचन से संबंधित कार्यों को लेकर बैठक की. एसी ने अब तक हुए हाउस टू हाउस वेरीफिकेशन कार्य, फॉर्म 6, 7 एवं 8 कलेक्शन, एएसडी वोटर, सुपर चेकिंग आदि कार्यों की समीक्षा की. उन्होंने सुपरवाइजर के माध्यम से शत-प्रतिशत सुपर चेकिंग एवं बीएलओ की ओर से किए जा रहे वेरीफिकेशन कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया. वहीं मतदाता सूची से हटाए गए मतदाताओं के नाम की दोबारा से समीक्षा का निर्देश दिया गया. मतदाता सूची द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण को लेकर बीएलओ रजिस्टर अप टू डेट रखने को कहा. मौके पर बीडीओ प्रेम कुमार दास, बीपीआरओ हरिपद रूईदास आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है