25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टैस्ट का तेरापंथ भवन में हुआ आयोजन

अणुव्रत समिति किशनगंज द्वारा अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट 2024(विद्यालय स्तरीय)के अंतर्गत व्यक्तित्व निर्माण से राष्ट्रीय निर्माण विषय पर तेरापंथ भवन में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.

किशनगंज.अणुव्रत समिति किशनगंज द्वारा अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट 2024(विद्यालय स्तरीय)के अंतर्गत व्यक्तित्व निर्माण से राष्ट्रीय निर्माण विषय पर तेरापंथ भवन में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरूआत अणुव्रत गीत के मंगला चरण से हुई. जिसके बाद सभी ज्यूरी एवं टीचर्स व अभिभावकों का स्वागत किया गया. एकार्यक्रम में कुल 6 स्कूलों ने भाग लिया. जिसमें कुल मिलाकर 357 प्रतिभागी थे.बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल,ओरिएंटल पब्लिक स्कूल, माउंट लिटेरा ज़ी स्कूल, गर्ल्स हाई स्कूल, सरदार गोपाल स्कूल, हाई स्कूल सिंघिया की इस कार्यक्रम में सराहनीय भूमिका रही. वहीं किशनगंज सभा अध्यक्ष विजय करण दफ्तरी, किशनगंज महिला मंडल अध्यक्षा संतोष देवी दुग्गड़, किशनगंज अणुव्रत समिति अध्यक्षा रश्मी बैद, किशनगंज अणुव्रत समिति मंत्री ममता सुराना,बिहार राज्य प्रभारी मनीषा पिंचा दफ्तरी एवं समस्त अणुव्रत समिति सदस्य। आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने कुशलतापूर्वक अपना कार्य सम्भाला, बच्चों ने भी सराहनीय प्रस्तुति दी सभी ने बच्चों का मनोबल बढ़ाया और उनकी क्रिएटिविटी की खूब प्रशंसा की.कार्यक्रम में अतिथियों ने रिजल्ट के पहले बच्चों के बीच मिटिवेशनल स्पीच देकर और उनका हौसला बढ़ाया. प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान लाने वाले विजेताओं को मेडल्स से समानित किया गया. कार्याक्रम का आभार ज्ञापन एसीसी की संयोजिका ऋतु लोढ़ा ने किया. कार्यक्रम का संचालन राज्य प्रभारी मनीषा पिंचा दफ्तरी द्वारा किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें