12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेलागंज बाजार में स्टेट बैंक के जेनेरेटर में शॉर्ट सर्किट से लगी आग

बेलागंज बाजार स्थित स्टेट बैंक शाखा के जेनेरेटर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. इससे बैंक के अंदर रहे ग्राहक व कर्मचारियों के बीच अफरातफरी का माहौल हो गया.

बेलागंज. बेलागंज बाजार स्थित स्टेट बैंक शाखा के जेनेरेटर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. इससे बैंक के अंदर रहे ग्राहक व कर्मचारियों के बीच अफरातफरी का माहौल हो गया. सड़क से गुजर लोगों के बीच हड़कंप देखने को मिला. लोग जान बचाने के लिए बैंक से बाहर निकल गये. गनीमत रही कि आग बैंक के अंदर नहीं पहुंच सकी. हालांकि, बैंक कर्मियों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की पर वे सफल नहीं हुए. सूचना मिलने के बाद बेलागंज थाने में तैनात अग्निशमन विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया. इस दौरान बड़ी संख्या में मौके पर भीड़ लगी रही. बैंक का जेनेरेटर साइलेंसर युक्त था. वह पूरी तरह से जलकर राख हो गया है. बताया गया कि सुबह के समय बैंक खुलने के बाद सब कुछ सामान्य था. ग्राहकों का आना-जाना बना हुआ था. इस बीच बिजली के जाने पर जेनेरेटर भी स्टार्ट किया गया था. उस समय भी स्थिति सामान्य थी, लेकिन दोबारा जब बिजली गयी, तो दोबारा से जेनेरेटर स्टार्ट किया गया. स्टार्ट किये जाने के कुछ देर बाद ही अचानक से जेनेरेटर में शाॅर्ट सर्किट से आग लग गयी. जेनेरेटर से आग की तेज लपटें निकलने लगीं. हालांकि, बैंक कर्मियों ने अपने स्तर से आग बुझाने के हर सम्भव उपाय किया, लेकिन उनके सारे उपाय आग की तेज लपटों के सामने विफल हो गये. इसके बाद थाने से फायर ब्रिगेड के कर्मी पहुंचे. उन्होंने करीब आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया. इस घटना में जेनेरेटर व उससे जुड़े बाहरी वायर को ही नुकसान पहुंचा है. बैंक के अंदर किसी प्रकार का कोई भी नुकसान नहीं हुआ है. बैंक के प्रबंधक राजीव रंजन ने बताया कि बैंक के अंदर किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं है. आग लगने से बैंक के अंदर काफी धुंआ पसरा है. इस वजह से फिलहाल बैंक का कामकाज ठप है. आग लगने की वजह शाॅर्ट सर्किट है. जेनेरेटर के ब्लास्ट होने की वजह से काफी धुआं निकला है ,जो बैंक के अंदर फैल गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें