22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गेंद निकालने के दौरान तालाब में डूबा किशोर, मौत

खेलने के दौरान गेंद तालाब में चला गया

औरंगाबाद ग्रामीण. नगर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 31 बैजनाथ बिगहा गांव में गेंद निकालने के दौरान तालाब में डूबने से 12 वर्षीय किशोर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान उक्त गांव निवासी प्रमोद उर्फ साधु यादव के पुत्र राकेश कुमार के रूप में हुई है. सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि सोमवार की दोपहर बच्चे घर के बाहर गेंद खेल रहे थे. खेलने के दौरान गेंद तालाब में चला गया. राकेश तालाब में गेंद निकालने के लिए छलांग लगाया. हालांकि तालाब में पानी अधिक होने के कारण वह डूब गया, जिससे उसकी मौत हो गयी. जानकारी मिली कि तालाब के समीप मौजूद कुछ लोगों ने जब राकेश को डूबते देखा, तो शोरगुल मचाकर परिजनों को सूचना दी. सूचना पर बदहवास परिजन पहुंचे और किसी तरह उसे तालाब से निकालने का प्रयास किया. हालांकि, तालाब में पानी अधिक होने के कारण राकेश का शव बाहर निकालने में काफी परेशानी हुई. कुछ ग्रामीणों ने लगभग तीन घंटे बाद उसके शव को तालाब से बहार निकाला. इसके बाद कुछ लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 के पुलिसकर्मियों को दी. सूचना पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने नब्ज टटोलते ही मृत घोषित कर दिया. मौत की खबर सुनते ही परिजन शव से लिपटकर चीत्कार उठें. मौजूद कुछ लोगों ने रोते-बिलखते परिजनों को समझा-बुझाकर शांत कराया. अस्पताल कर्मियों ने घटना की सूचना नगर थाना की पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया पुरी करा कर शव परिजनों को सौंप दिया. मृतक दो भाइयों में छोटा था. पिता मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. घटना के बाद से परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है, तो वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है. परिजनों ने जिला प्रशासन के आपदा राहत के तहत मुआवजे की मांग की है. नगर थानाध्यक्ष उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बैजनाथ बिगहा में तालाब में डूबने से एक किशोर की मौत हुई है. फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कराकर दाह संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया गया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें